12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : दिल्ली में आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

Today NewsWrap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. महंगाई के खिलाफ आज से पूरे देश में कांग्रेस चौपाल लगाएगी. देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (17 अगस्त, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • दिल्ली में आज सुबह 11 बजे होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

  • केरल हाईकोर्ट में आज ईडी की पूछताछ के खिलाफ दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई

  • कांग्रेस आज से 23 अगस्त तक महंगाई के खिलाफ देशभर में लगाएगी चौपाल

  • आज पटना में नीतीश कुमार से लालू यादव करेंगे मुलाकात

  • स्वास्थ्य कारणों की वजह से गुलाम नबी ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
कांग्रेस विधायक कैश कांड :कलकत्ता हाईकोर्ट में झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र से नगद के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों (अब निलंबित) की जमानत याचिका पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश ने मामले को न्यायाधीश जयमाल्य बागची और न्यायाधीश अनन्या बंद्योपाध्याय की खंडपीठ में भेज दिया है.

विस्तृत रिपोर्ट

दुमका में आपसी विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम, तीन आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: दुमका शहर के न्यू बांधपाड़ा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर पांच युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. अंदरूनी चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों की सहायता से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

विस्तृत रिपोर्ट

Human Trafficking के शिकार होने से बची दुमका की दो बच्चियां, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

Jharkhand Crime News: हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस (Howrah-Jamalpur Kavi Guru Express) से दुमका के हरणाकुंडी मुहल्ले की दो बच्चियां रेस्क्यू की गयी है. इन दोनों को तस्करी के लिए ले जाये जाने की तैयारी थी. पर, ऐन वक्त पर ट्रेन के अंतिम बोगी में बिठायी गयी इन बच्चियों पर संंदेह होने पर स्कॉट पार्टी ने पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि दोनों बच्चियों को बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा है.

विस्तृत रिपोर्ट

Explainer: फीफा ने AIFF को क्यों किया बैन, जानें निलंबन का भारतीय फुटबॉल पर क्या होगा असर?

भारत को करारा झटका देते हुए विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया. फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर यह कदम उठाया. फीफा के इस फैसले के बाद भारतीय फुटबॉल में भूचाल आ गया.

विस्तृत रिपोर्ट

आलिया भट्ट को व्हाइट साड़ी से हुआ प्यार, एक्ट्रेस की सादगी पर दिल हार बैठे फैंस, देखें तसवीरें

आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के रूप में बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनके प्रशंसकों भी इसे लेकर एक्साइटिड हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों को और ज्यादा चाहने के लिए मजबूर कर दिया. गंगूबाई काठियावाड़ी को स्क्रीन पर आने में लगभग दो हफ्ते बाकी है. हालांकि आलिया और टीम फिल्म को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

बिहार भाजपा में होगा बड़ा सांगठनिक बदलाव, नेता प्रतिपक्ष को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं

पटना/नयी दिल्ली. बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर भाजपा अपनी राज्य इकाई में प्रमुख पदों पर बदलाव कर सकती है और नये चेहरों को प्रमुख जिम्मेदारी सौंप सकती है. ऐसे संकेतों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मंथन किया और भावी रणनीति पर चर्चा की.

विस्तृत रिपोर्ट

Shrikant Tyagi Case: अभी जेल में ही रहेगा ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Shrikant Tyagi Case: ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज, धोखाधड़ी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका को जिला न्यायालय ने खारिज कर दी. इसके चलते त्यागी को जेल में ही रहना होगा. न्यायालय ने श्रीकांत त्यागी को शरण देने और आर्थिक मदद करने के आरोपी नकुल त्यागी और संजय की जमानत मंजूर कर ली है.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 17 अगस्त 2022: मेष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे, जानें आज का राशिफल

मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

विस्तृत रिपोर्ट

Android 13 को इन स्मार्टफोन्स के लिए किया गया रोलआउट, जानें क्या होगा खास

Android 13 For Pixel Smartphones: Google ने एंड्रॉयड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए Android 13 का अपडेट जारी कर दिया है. फिलहाल Android 13 का सपोर्ट केवल Google Pixel स्मार्टफोन्स को ही दिए जा रहे हैं. Android 13 में Android 12 की तुलना में ज्यादा फीचर्स और स्टेबिलिटी भी देखने को मिल जाता है. Android 13 में अब यूजर्स पहले से ज्यादा बेहतर कस्टमाइजेशन कंट्रोल, प्राइवेसी कंट्रोल और दो एंड्रॉइड डिवाइस के बीच ज्यादा बेहतर ऑपरेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. तो चलिए Android 13 से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें