Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (17 दिसंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-गृहमंत्री अमित शाह दोपहर एक बजे लखनऊ में ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली आज करेंगे.
-फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भारत दौरे पर आ रहीं हैं.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे ऑल इंडिया मेयर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने वाले हैं जिसका थीम ‘न्यू अर्बन इंडिया’ है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के भाजपा के सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात करेंगे. इसमें कुल 40 सांसद मौजूद रहेंगे.
-ब्रिटेन में कोरोना के 88,376 नए मामले सामने आए
-साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन के 26,900 नए मामले
देश में कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. आज कर्नाटक से ओमिक्राॅन वैरिएंट के पांच संक्रमित मिले हैं , जबकि तेलंगाना से चार मरीज सामने आये हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ सुधाकर ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. विस्तृत खबर
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति में अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में छूट दी जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नियुक्ति नियमावली में बदलाव किया जा रहा है. जितने वर्ष बाद नियुक्ति होगी, अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा में उतने ही वर्ष की छूट दी जायेगी. वहीं पारा शिक्षकों के लिए नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा 57 वर्ष निर्धारित की गयी है. विस्तृत खबर
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी मांग जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुलकर दोहराई तो पूरा जदयू कुनबा अपने नेता के समर्थन में उठ खड़ा हुआ. वहीं अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने भी इस मांग का समर्थन किया है और विशेष राज्य के दर्जे या विशेष पैकेज की मांग की है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी बात की है. विस्तृत खबर
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ समझौते से पहले अपने कार्यकर्ताओं का मन भी टटोला था. वह जानना चाहते थे कि आखिर उनके समर्थक कार्यकर्ताओं का समाजवादी पार्टी के साथ मिलने पर क्या नजरिया है. इसी को लेकर उन्होंने पार्टी की 15 व 16 दिसंबर को अति महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. विस्तृत खबर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा शुरू कर दी है. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 16-12-2021 से 13-01-2022 तक चलने वाली है. सीटीईटी 2021 की 16 दिसंबर की दूसरी पाली की परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित करनी पड़ी. इसके अलावा 17 दिसंबर को होने वाली दोनों पाली की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. विस्तृत खबर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कैरेबियाई टीम में कोरोना के कई पॉजिटिव मामले पाये जाने के बाद गुरुवार को तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला स्थगित कर दी.विस्तृत खबर
आज तारीख है 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
लालू-राबड़ी की छोटी बहू यानी तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के आगमन के बाद तेजस्वी के समर्थकों को उनसे मिलने की बेसब्री रही है. तेजस्वी की पत्नी राजश्री दिल्ली से पटना आकर काफी खुश हैं. गुरुवार को एक भोजपुरी गायक भी राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी-राजश्री के लिए गाना गाया. वहीं नवदंपति ने आवास के दरवाजे से बाहर निकलकर भी अपने समर्थकों से आशीर्वाद लिया. विस्तृत खबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी छरहरी काया के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस के होश उड़ाती हैं. अब उनकी लेटेस्ट तसवीरें फैंस का दिल चुरा रही हैं. वो सिंगल शोल्डर पिंक रफल ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. विस्तृत खबर
छह साल पुराने शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी की एक चिट्ठी से नया ट्विस्ट आ गया है. बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी और शीना की मां इंद्राणी बोरा ने दावा किया है कि उसकी बेटी जिंदा है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को चिट्ठी लिखकर इंद्राणी ने कहा है कि शीना बोरा जिंदा है और जम्मू-कश्मीर में है. सीबीआई वहां उसकी तलाश करे. विस्तृत खबर