Today NewsWrap: सुबह की बड़ी खबरें पढ़ें, मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से निकाला

Today NewsWrap : उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से निकाला. वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा को आज संबोधित करेंगे. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश की जमानत पर आज हाईकोर्ट में फैसला. यहां आज की ताजा खबर

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 7:07 AM
an image

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (17 जनवरी, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा को आज संबोधित करेंगे.

-सुपरटेक को खरीदारों का पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली डेडलाइन का आज आखिरी दिन.

-भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश की जमानत पर आज हाईकोर्ट में फैसला.

-उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से निकाला. वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

-OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. एमपी सरकार ने इसको लेकर याचिका लगाई है.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
झारखंड को बड़ी राहत, दूसरी लहर में ऑक्सीजन बेड थे फुल लेकिन इस बार खाली, जानें कैसे हार रहा कोरोना

आज से नौ महीने पहले 16 मई 2021 को झारखंड में 36 हजार एक्टिव मरीजों के साथ त्राहिमाम की स्थिति थी. उस समय 10,000 से अधिक ऑक्सीजन बेड, 2000 आइसीयू और 1000 वेंटिलेटर कोरोना संक्रमित मरीजों से भरे पड़े थे. विस्तृत खबर

UP Election 2022: चुनाव प्रचार का एक तरीका ऐसा भी, कैबिनेट मंत्री नंदी ने बनाई चाय, बोले- लगाता था ठेला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वर्तमान विधायक से लेकर उम्मीदवार अभी अपनी विधानसभाओं में सक्रिय हो गए. वहीं सूबे के कैबिनेट मंत्री इलाहाबाद शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मैदान में उतर आए हैं. विस्तृत खबर

दिल्ली में सामने आये कोरोना के 18,286 मामले, 29 की मौत, मुंबई में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे

दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 18,286 नये केस सामने आये हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामलों में कमी आयी है और यह 89,819 पर आ गया है और पाॅजिटिविटी रेट 27.87 प्रतिशत रहा है. विस्तृत खबर

UP Election: 23 जनवरी के बाद अमित शाह की UP में धमाकेदार एंट्री, बदल सकते हैं सियासी गणित

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी से मतदान का आगाज होने जा रहा है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए जुटी हुई हैं. विस्तृत खबर

Bihar News : कारोबारी हत्याकांड में सुनवाई की धीमी रफ्तार से सुप्रीम कोर्ट नाराज, जानें क्या कहा

Bihar News सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी पटना की एक लोकल अदालत को निर्देश दिया है कि वह वर्ष 2017 में बिहार के बिहटा में ट्रेड यूनियन के प्रेसिडेंट की हत्या मामले की सुनवाई 3 महीने में पूरी करे. न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने इससे पहले हत्या के आरोपी को पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत भी रद्द कर दी थी. विस्तृत खबर

पंजाब में टल सकता है चुनाव, चरणजीत सिंह चन्नी के बाद भाजपा ने की EC से मतदान की तारीख बदलने की मांग

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद अब भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वे पंजाब में मतदान की तारीख को बदल दें. पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है और 16 फरवरी को संत रविदास की जयंती है. विस्तृत खबर

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में AAP ने उतारे डॉक्टर, समाजसेविका, एडवोकेट और पार्षद, पढ़ें नाम…

Varanasi News: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वाराणसी से आम आदमी पार्टी ने अपने 4 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ये चारों टिकट वाराणसी से आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर, समाजसेविका, एडवोकेट और पार्षद को दिया है. चारों प्रत्याशियों की घोषणा होते ही चुनावी जंग तेज होने के आसार नज़र आ रहे हैं. विस्तृत खबर

नालंदा शराब कांड: डीएम ने 11 लोगों के मौत की बतायी वजह, दो लोगों के आंखों की गयी रोशनी, 5 गिरफ्तार

शहर के छोटी पहाड़ी में हुए शराब कांड पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पटना रेंज के आइजी संजय कुमार के निर्देश पर एसपी अशोक मिश्रा ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. शराब के धंधे से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरे इलाके में शनिवार की सुबह से ही कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,17 जनवरी 2021: मिथुन, कन्या,मीन समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ

आज तारीख है 17 जनवरी 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फैन्स के निशाने पर आये सौरव गांगुली और बीसीसीआई, जमकर हो रहे ट्रोल

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ही विराट कोहली (virat kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार विराट कोहली की उपलब्धियों को याद किया जा रहा है और उन्हें भारत का बेस्ट कप्तान बताया जा रहा है. विस्तृत खबर

Exit mobile version