आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (18 अगस्त, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
काबुल की मस्जिद में बम धमाका, 20 की मौत, 40 घायल
-
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद
-
इमरान खान का आरोप, बनाना रिपब्लिक बनने की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान
-
नारकोटिक्स विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर इंटर स्टेट ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार
-
सीबीआई की टीम टीएमसी पहुंची बीरभूम, अनुब्रत मंडल की बेटी से करेगी पूछताछ
-
दिल्ली से पटना पहुंचे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव
-
ओडिशा में भारी बारिश और बाढ़ से 4.67 लाख लोग प्रभावित
-
पंजाब में पुलिस की गाड़ी के नीचे से ढाई किलो आईईडी बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी
बिहार की राजनीति के दो सबसे ताकतवर चेहरों ने आज शाम मुलाकात की. ये दो चेहरे हैं राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के. दरअसल लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे.
Kabul Blast : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी है. इस धमाके में 40 अन्य घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
Indian Railway: भारतीय रेल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, कुछ खबरों में दावा किया गया था कि एक से चार साल तक के बच्चों से अब वयस्क किराया वसूला जाएगा. जिसके बाद रेलवे ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है.
भारत के प्रतिष्ठित घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी घोषणा की. पंडित ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेंगे जो अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच हैं.
Buzz: साउथ सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी के पास कई संपत्तियां हैं. टॉलीवुड के शीर्ष स्टार के रूप में अपनी लंबी यात्रा के दौरान चिरंजीवी ने अलग-अलग जगहों पर कई जमीनें खरीदीं. इन संपत्तियों में फिल्म नगर की मुख्य सड़क पर 3000 वर्ग गज जमीन भी शामिल है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इसे 1990 के दशक की शुरुआत में 30 लाख रुपये में खरीदा था. अब अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी इस प्राइम प्रॉपर्टी को बेच दिया है.
anmashtami In Mathura 2022: धर्मनगरी मथुरा में श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन ने भी शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का काम शुरू कर दिया है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए जगह-जगह फोर्स तैनात कर दिया गया है. इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के 25 जिलों का फ़ोर्स भी तैनात किया गया है.
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…