Today NewsWrap: सुबह की बड़ी खबरें पढ़ें, पेगासस विवाद पर आज संसद में हंगामे के आसार
Today NewsWrap : लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर चर्चा आज से शुरू होगी. विपक्षी दल अपने मुद्दों को लेकर सदन में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. आज की ताजा खबर यहां
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (2 फरवरी, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर चर्चा आज से शुरू होगी. विपक्षी दल अपने मुद्दों को लेकर सदन में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.
-दोपहर 3 बजे केंद्रीय कैबिनेट की आज बैठक होनी है. केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए DA एरियर पर फैसला हो सकता है.
-आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर PM मोदी वर्चुअल रैली के जरिए आज यूपी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
-हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से दिल्ली के जंतर-मंतर तक किसान MSP कानून के लिए पैदल मार्च आज निकालेंगे.
-अमेरिका: फाइजर ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी.
-बसपा सुप्रीमो मायावती आज आगरा में बड़ी रैली करेंगी.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
कोयला खनन के दौरान धनबाद में तीन खदानें धंसीं, 15 से ज्यादा लोगों की मौत, लेकिन पुष्टि 5 की
धनबाद : निरसा में इसीएल की गोपीनाथपुर, कापासारा और बीसीसीएल की दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग में मंगलवार को अवैध खनन के दौरान मलबे में दबकर कई ग्रामीणों की मौत हो गयी. घटना में एक बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. विस्तृत खबर
BJP Candidate List 2022 : लखनऊ कैंट से BJP ने इन्हें बनाया प्रत्याशी, राजराजेश्वर सिंह को भी मिला टिकट
BJP Candidate List 2022: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार रात 17 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की. इसमें प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से वीआरएस लिए राजराजेश्वर सिंह को सरोजिनीनगर से प्रत्याशी बनाया गया है. लखनऊ कैंट सीट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को टिकट दिया गया है. विस्तृत खबर
Budget 2022 : राहुल गांधी की टिप्पणी पर पीयूष गोयल का तंज, गणित समझने में दिक्कत, तभी दिखता है ‘जीरो सम’
Union Budget 2022 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. विस्तृत खबर
केंद्रीय टैक्स पूल से बिहार को सात हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह का भी फायदा
पटना . केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को पेश वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में बिहार समेत सभी राज्यों के लिए अतिरिक्त राशि देने व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय टैक्स पूल से राज्यों को मिलने वाली हिस्सेदारी में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. विस्तृत खबर
UP Election: कांग्रेस-सपा की चुनावी यारी! अखिलेश के खिलाफ प्रियंका गांधी नहीं उतारेंगी अपना प्रत्याशी
UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. दस फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. विस्तृत खबर
School Reopen News : स्कूल खोलने को लेकर हेमंत सरकार कब जारी करेगी नोटिफिकेशन, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Jharkhand School Reopen News: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सोमवार को स्कूल खोलने की हरी झंडी मिलने के शिक्षा विभाग बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करेगा. राज्य के 17 जिलों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे 22 माह बाद स्कूल आयेंगे. वहीं, रांची समेत 7 जिलों के 9 क्लास से ऊपर के स्टूडेंट्स भी स्कूल जा पायेंगे. विस्तृत खबर
Budget 2022 Impact : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर आयी अच्छी खबर, वित्त मंत्री ने दी बड़ी सौगात
Budget 2022 For Automobile Sector : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने केंद्रीय बजट 2022 के भाषण के दौरान कहा कि बैटरी स्वैपिंग नीति लायी जाएगी और इंटरऑपरेबिलिटी मानकों को एक औपचारिक रूप दिया जाएगा. विस्तृत खबर
Magh Mela 2022: हिंदू राष्ट्र की मांग जमीनी मुद्दों से भटकाने की कोशिश है : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
Magh Mela 2022, Prayagraj News: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार को माघ मेले में स्नान करने पहुंचे. इस दौरान धर्म संसद और सम्मेलन पर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्या किसी भी सभा को संसद कहा जा सकता है. विस्तृत खबर
कंगना रनौत OTT डेब्यू के लिए तैयार, बिग बॉस जैसा रियेलिटी शो करेंगी होस्ट, यहां पढ़ें डिटेल
रियलिटी शो बिग बॉस का 15 वां सीजन आखिरकार 2 दिन पहले खत्म हो गया था. जहां शो के प्रशंसकों को अगले सीजन के शुरू होने से पहले महीनों इंतजार करना होगा, वहीं इस जॉनर के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस की तर्ज पर एक नया रियलिटी शो जल्द ही शुरू होनेवाला है. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal, 2 फरवरी 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफलविस्तृत खबर
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें… विस्तृत खबर
Union Budget 2022: राज्यसभा में बजट पर 11 घंटे होगी चर्चा, 8 फरवरी को पीएम मोदी देंगे जवाब
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट 2022 (Union Budget of India 2022) पर राज्यसभा में कल यानी बुधवार (2 फरवरी 2022) को सुबह 11:30 बजे बहस की शुरुआत होगी. वित्त मंत्री के बजट भाषण पर सदन में 11 घंटे चर्चा करायी जायेगी, जबकि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 12 घंटे की चर्चा होगी. विस्तृत खबर