आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (2 जून, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
अमेरिका के अस्पताल में गोलीबारी, शूटर समेत 3 की मौत
-
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज BJP में होंगे शामिल.
-
सीआर पाटिल दिलाएंगे हार्दिक पटेल को बीजेपी की सदस्यता
-
ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजा समन. हो सकती है पूछताछ.
-
सुरक्षा न मिलने पर कश्मीरी पंडितों ने दी घाटी से पलायन की चेतावनी.
-
जम्मू कश्मीर के सभी हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालय होगा तबादला.
-
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से की मुलाकात.
पटना. राज्य में जाति आधारित गणना राज्य सरकार जल्द शुरू करवायेगी. इसके लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक में सहमति बन गयी. जाति आधारित गणना के माध्यम से राज्य के सभी धर्मों व संप्रदायों के प्रत्येक व्यक्ति के बारे में हर तरह की जानकारी इकट्ठी की जायेगी. जाति के साथ उपजाति, निवास स्थान, घर सहित अमीर और गरीब की भी जानकारी जुटायी जायेगी. इसका मकसद राज्य में उपेक्षित वर्गों और व्यक्तियों की पहचान कर उनका विकास करना है. विस्तृत खबर
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने कल हेमंत सोरेन के करीबियों द्वारा शेल कंपनियों में निवेश मामले में सुनवाई की. सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मेंटनेबिलिटी के बिंदु फैसला सुनाने के लिए कल यानी 3 जून की तारीख निर्धारित की है. सुनवाई के दौरान अदालत ने चाणक्य के शब्दों कोट करते हुए सरकार से कहा कि प्रजा के सुख के वे राजा बने हैं, अपने सुख के लिए नहीं. विस्तृत खबर
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने पशु तस्कर गैंग का खुलासा किया है. गोरखपुर जिले के तिवारीपुर कैंट और एसओजी पुलिस ने पांच तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. ये अपराधी गोरखपुर से पशुओं की चोरी कर बांग्लादेश तस्करी करते थे. तस्कर इन पशुओं को बिहार और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश पहुंचाकर करोड़ों कमा रहे हैं. एसपी सिटी किशन कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. विस्तृत खबर
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यह बैठक घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की लक्षित हत्याओं और प्रशासन द्वारा की जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही है. अमरनाथ यात्रा इस माह के अंत से शुरू होगी. विस्तृत खबर
Auto Sales Report: मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में मई, 2022 में उछाल दर्ज किया गया है. वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद सभी क्षेत्रों में यात्री वाहनों की मजबूत मांग के कारण कंपनियों ने डीलरों को अच्छी-खासी संख्या में वाहनों की आपूर्ति की. विस्तृत खबर
यंग स्टार शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ अपने रियलिटी शो की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बेगूसराय से प्रसिद्धि पाने वाली यह अभिनेत्री ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद रातोंरात स्टार बन गई. हिना खान के शो से बाहर निकलने के बाद नई मुख्य भूमिका निभाते हुए एक्ट्रेस ने पिछले साल ही शो को अलविदा कहा. जहां इस बात की जोरदार चर्चा थी कि उसने शो छोड़ दिया, वहीं शिवांगी ने खुलासा किया कि ऐसा नहीं था. विस्तृत खबर
आज तारीख है 02 जून 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर