15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी का यूरोप दौरा, पढ़ें सुबह की बड़ी खबर

Today's NewsWrap : जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी इस यात्रा का मकसद यूरोपीय देशों से सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 2 मई, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद असम के तामुलपुर में बोडो साहित्य सभा के 61वें सेशन में आज शामिल होंगे.

-यूपी के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यहां 31 मई तक धारा 144 लागू कर दिया गया है.

-रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि अब अमेरिका के लिए NATO काम का नहीं रहा है.

-IPL के 47वें मैच में कोलकाता और राजस्थान के बीच आज शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
जदयू में अब नंबर दो पर कोई नहीं, हर बैनर-पोस्टर पर दिखेंगे केवल नीतीश कुमार

जनता दल यूनाइटेड में नबंर दो को लेकर चल रही खींचतान के बीच पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के बैनर-पोस्टर पर अब सिर्फ नीतीश कुमार का ही फोटो रहेगा. पार्टी में नंबर दो या तीन पर कोई नहीं होगा. बैनर-पोस्टर पर नीतीश कुमार के अलावा यदि दूसरे की तस्वीर नजर आयी तो पार्टी उसपर अनुशासानात्मक कार्रवाई करेगी. विस्‍तृत खबर

कनाडा में पटेल की प्रतिमा का अनावरण, बोले मोदी- नया भारत बनायेंगे, बेहतर दुनिया का सपना भी साकार करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम एक नया भारत भी बनायेंगे और बेहतर दुनिया का सपना भी साकार करेंगे. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कनाडा के सनातन मंदिर कल्चरल सेंटर में भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित किया. विस्‍तृत खबर

UP Breaking News Live: गौतमबुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले नोएडा में धारा 144 पहले 30 अप्रैल तक लागू था जिसे अब बढ़कार 1 मई से 31 मई तक कर दिया गया है. विस्‍तृत खबर

झारखंड पंचायत चुनाव: गुमला के करमटोली से कांसीर तक 26 KM सड़क जर्जर, बना चुनावी मुद्दा

गुमला शहर के करमटोली मुहल्ला से रायडीह प्रखंड के कांसीर गांव तक 26 किमी सड़क जर्जर है. कहा जाये, तो यह सड़क चलने लायक नहीं है. सड़क पर जगह-जगह नाला और पुलिया था, जो दो साल पहले बारिश में ध्वस्त हो गया. नाला और पुलिया के बगल में ग्रामीण लकड़ी का डायवर्सन बनाकर सफर कर रहे हैं. विस्‍तृत खबर

Aligarh News : बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, 4 घायल, चालक गिरफ्तार

अलीगढ़ के नगला पटवारी रोड पर अनूपशहर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंद दिया. जिसमें 4 राहगीरों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए. ट्रक को सील कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. विस्‍तृत खबर

Raj Thackeray Rally : औरंगाबाद में गरजे राज ठाकरे, बोले- लाउडस्पीकर से अजान हुई तो बजेगा हनुमान चालीसा

महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है. इस लड़ाई में अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे मुखर हो गए है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सांस्कृतिक मैदान में मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एक रैली को संबोधित करने के दौरान लाउडस्पीकर मुद्दे को एक बार फिर उठाया. विस्‍तृत खबर

हनुमान चालीसा और अजान विवाद पर पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा- दोनों सुरीले, बस तेज आवाज का पक्षधर नहीं

हनुमान चालीसा और अजान को लेकर छिड़े विवाद में मायानगरी के साथ बॉलीवुड की एंट्री भी हो गई है. भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने इस पर दो टूक अपनी बात को रखा है. उन्‍होंने कहा कि अजान में भी सुर बसते हैं. कान्‍हा बांसुरी लिए तान लगाते हैं. हमारे यहां हनुमान चालीसा और अजान दोनों ही संगीत के माध्‍यम से प्रस्‍तुत किया जाता है. विस्‍तृत खबर

CSK vs SRH, IPL 2022 : धोनी के कमान संभालते ही जीत की राह पर लौटी चेन्नई, हैदराबाद को 13 रन से हराया

रुतुराज गायकवाड़ और कॉनवे की पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई की जीत में गाकयवाड़ और कॉनवे की बड़ी भूमिका रही. दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी निभायी, जो आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है और चेन्नई की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें