आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (22 अगस्त, सोमवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज विरोध-प्रदेश करेंगे किसान, सिंघू बॉर्डर पर लगा है जमावड़ा
-
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी, जमानत के लिए अदालत जाएगी लीगल टीम
-
हिमाचल प्रदेश: नूरपुर के बरियारा गांव में भारी बारिश से 7 घर क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
-
राजस्थान: बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप
-
नंदीग्राम के सहकारिता चुनाव में हार गई भाजपा
-
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण
-
मध्य प्रदेश : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत
-
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में भरा बाढ़ का पानी
-
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, चकमा देकर भाग गए बदमाश
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर विपक्ष 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उभर सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को जमीनी स्तर पर अपार समर्थन हासिल है.
Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र की पोंची पंचायत के गौरा गांव स्थित बंद पड़ी गौरा ग्रेफाइट माइंस (खदान) के पानी में डूबने से ताबर गांव के 3 बच्चों की मौत हो गई. इन बच्चों की उम्र 7 से 9 वर्ष बताई जा रही है. घटना की खबर ताबर गांव समेत आस-पास के गांवों में आग की तरह फैल गई.
Congress: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, इससे पहले जम्मू कश्मीर में संगठन को मजबूत करने की कांग्रेस की कोशिशों तब झटका लगा था, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया.
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण आगामी एशिया कप से बाहर हो गये हैं. उनके बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. 22 वर्षीय तेज गेंदबाज को आगामी 4-6 सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गयी है. तेज गेंदबाज के एशिया कप से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर थे. उनकी जमकर आलोचना हुई थी और कई जगह उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुए थे. इसी मामले में एक्टर को सोमवार को चेंबूर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि अभिनेता ने दो सप्ताह का समय मांगा है.
बीपीएससी की 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल होने के मामले में 19 अगस्त को झारखंड के बोकारो के चंदन क्यारी से गिरफ्तार रक्षा मंत्रालय का ऑडिटर कपिलदेव कुमार ने कई राज उगले हैं. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई अब भी उससे पूछताछ कर रही है.
Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से रिमांड पर रांची लाया है. रविवार को स्वास्थ्य जांच के बाद इनसे पूछताछ शुरू हो गयी है. पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी अधिवक्ता से उनके और परिवार के लोगाें के नाम पर अर्जित संपत्ति के बारे में भी पूछताछ कर सकती है.