सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 22 अप्रैल, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-भारत दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
-चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी लीडरशिप से आज बातचीत करेंगे.
-गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में रहेंगे, वे ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का यहां आज उद्घाटन करेंगे.
-जम्मू के सुंजवां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
-एनसीपी नेता नवाब मलिक की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
-लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा झारखंड हाईकोर्ट
-IPL के 34वें मैच में दिल्ली और राजस्थान के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा.
चिरकुंडा थाना एवं पंचेत ओपी की सीमा पर स्थित डुमरीजोड़ में गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे अवैध कोयला खनन के लिए किये गये विस्फोट से चांच-बाबूडंगाल ग्रामीण सड़क धंस गयी. इस घटना में अवैध मुहानों से खदान के अंदर गये 50 से भी अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. विस्तृत खबर
नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला का कुख्यात कन्हैया यादव अब अंतर्राज्यीय बैंक डकैती करने लगा है. उसने अपने साथियों के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का मे बड़ी बैंक डकैती की. विस्तृत खबर
आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा के नाबाद 51 रनों की पारी के दमपर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाया था. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ.विस्तृत खबर
अपहरण और हत्या के आरोप में देवरिया के एक युवक को पूरी जवानी गोपालगंज जेल में गुजारनी पड़ी. जब उसकी उम्र 56 साल की हो गयी, तो कोर्ट ने उसे बेगुनाह पाया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 5 विश्वविभूति गुप्ता की अदालत ने गुरुवार को उसे दोषमुक्त पाते हुए बाइज्जत बरी कर दिया. कोर्ट का फैसला सुनते ही अधेड़ हो चुका वह व्यक्ति कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ा. विस्तृत खबर
जॉन हॉपकिंस की वैज्ञानिक अमिता गुप्ता ने कहा है कि असमान टीकाकरण भारत सहित पूरी दुनिया के लिए मुद्दा है. भारत में अभी तक दो फीसदी से भी कम आबादी को बूस्टर खुराक दी गयी है. वहीं, दुनिया के 56 देशों में अभी तक 10 प्रतिशत लोगों का भी टीकाकरण नहीं हुआ है. विस्तृत खबर
परिवहन विभाग की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बसों के बेड़े को और बढ़ाया जायेगा. गुरुवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष परिवहन विभाग की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दो हजार नई अनुबंधित बसों को निगम के बेड़े में शामिल किया जाये और पांच हजार नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्रवाई तेज की जाये. विस्तृत खबर
Coal Crisis at Power Plants: भीषण गर्मी के बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर है. देश के एक दर्जन राज्य अंधेरे में डूब जायेंगे, क्योंकि इनके पावर प्लांट का कोयला स्टॉक बहुत कम रह गया है. अगर स्टॉक मेंटेन नहीं किया गया, तो झुलसाने वाली गर्मी में लोगों को और परेशान होना पड़ेगा. अप्रैल में ही इस साल कई राज्यों में लू चल रही है. तपती गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी है. विस्तृत खबर
World Earth Day 2022: दुनियाभर के देश हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे या पृथ्वी दिवस मनाते हैं. पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है विस्तृत खबर
भारत में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होंगे. पार्टी के सूत्रों की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, इसके लिए प्रशांत किशोर आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. विस्तृत खबर
साउथ सिनेमा का जादू पिछले कुछ समय से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहिद कपूर की फ़िल्म जर्सी भी साउथ की सुपरहिट फ़िल्म का हिंदी रीमेक है, लेकिन यह फ़िल्म लार्जर देन लाइफ सिनेमाई अनुभव औऱ हीरोगिरी की कहानी नहीं है. यह आम इंसान की कहानी है. कहते हैं कि सौ लोगों मे किसी एक को सफलता मिलती है लेकिन जर्सी की कहानी उस खास एक की नहीं बल्कि उन 99 लोगों की हैं. विस्तृत खबर
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के पास सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का वित्तपोषण तैयार है. उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि वह ट्विटर के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. विस्तृत खबर
आज तारीख है 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल