सुबह की न्यूज डायरी: यूक्रेनी सैनिकों ने डोनबास में आठ रूसी हमलों को कर दिया विफल
Today's NewsWrap : यूक्रेनी सैनिकों ने डोनबास में आठ रूसी हमलों को विफल कर दिया. अमित शाह शनिवार की सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर (भोजपुर) रवाना होंगे. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 23 अप्रैल, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-बिहार में आज डेढ़ लाख तिरंगों के साथ यात्रा निकाली जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होंगे.
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां वे कांगड़ा में रैली करेंगे.
-IPL में कोलकाता-गुजरात के बीच आज दिन में और शाम को बेंगलुरु-हैदराबाद में मुकाबला होगा.
-यूक्रेनी सैनिकों ने डोनबास में आठ रूसी हमलों को विफल कर दिया. संयुक्त बलों ने यह दावा किया है.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
आज बिहार आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में लेंगे भाग
23 अप्रैल, 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह की मिली जीत की स्मृति में शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. विस्तृत खबर
देशभर के पावर प्लांटों में कोयला का संकट गहराया, बिजली उत्पादन पर पड़ेगा असर, जानें सभी राज्य की स्थिति
इस समय गर्मी में पूरे देश में बिजली संकट है. राज्य सरकार की बिजली कंपनियों द्वारा संचालित पावर प्लांटों में कोयले की कमी हो गयी है. स्टॉक की कमी के कारण बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है. देश के अधिसंख्य हिस्सों में झारखंड की कई कोयला कंपनियों से कोयला जाता है. कई कंपनियों ने बताया है कि झारखंड की कंपनियों से कोयला आपूर्ति में कमी हुई है. विस्तृत खबर
क्या धनबाद के निरसा में खदान धंसने की घटना सिर्फ अफवाह थी ? बीसीसीएल जिम्मेदारी से क्यों झाड़ रहा पल्ला?
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद जिले से 21 अप्रैल को एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी सामने आयी, जिसमें शुरुआत में यह बताया गया कि निरसा के डुमरीजोड़ में अवैध खदान के धंसने से लगभग 70 कोयला मजदूर खदान में दब गये हैं. विस्तृत खबर
UP News: ट्रेन की तरह अब ‘चलो एप’ बताएगी बस कहां है और कब पहुंचेगी ? 14 जिलों में मिलेगी सुविधा
जिस तरह से विभिन्न एप के माध्यम से ट्रेन कहां पर है कितने बजे, किस स्टेशन पर पहुंचेगी आदि जानकारी मिल जाती थी, उसी प्रकार से अब ‘चलो एप’ के माध्यम से आपके नगर की बस कहां पर है, कितनी देर में पहुंचेगी आदि जानकारी मिलेगी. विस्तृत खबर
बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसरों को जल्द मिलेगा प्रमोशन, पीएचडी की डिग्री अनिवार्य, नया परिनियम तैयार
बिहार के विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों के प्रोमोशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए नया परिनियम तैयार कर लिया गया है, जिसमें कठोर मानकों को शामिल किया गया है. इस परिनियम में यूजीसी के 2018 के प्रावधान समाहित किये गये हैं. नये शैक्षणिक सत्र से पहले इसके लागू होने की उम्मीद है. विस्तृत खबर
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद साथ आए हिंदू-मुस्लिम पक्ष, बोले- हम खुद बुझाएंगे आग
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद अब माहौल धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा है. हालांकि, इलाके में शांति बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल अभी भी तैनात है. इस बीच, शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सद्भाव कायम करने के लिए दोनों पक्षों ने मीडिया के सामने एक-दूसरे से हिंसा को लेकर माफी मांगी. विस्तृत खबर
DC vs RR, IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में पहुंचा टॉप पर
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (119 रन) के शतक के कारण राजस्थान रॉयल्स ने आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. रॉयल्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रोमांचक क्रिकेट मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है. विस्तृत खबर
Corona Virus: दिल्ली में फिर जानलेवा होने लगा कोरोना, 24 घंटे में 1042 नए केस और 2 की मौत
Corona Virus: दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर लौटता दिख रहा है. करीब एक महीने पहले जहां इसके मरीज लगभग आने बंद हो गए थे, वहीं अब फिर से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. विस्तृत खबर
Alwar: 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, सरकार का BJP नगरपालिका बोर्ड को नोटिस, पूछा- क्यों तोड़ा?
Alwar Temple Demolition राजस्थान के अलवर में एक 300 साल पुराने मंदिर पर बीजेपी नगरपालिका का बुलडोजर चलने का मामला गरमाने लगा है. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. आरोप है कि मंदिर में स्थापित भगवान शिव और हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी खंडित की गई हैं, जिसको लेकर हिंदू संगठनों में इसे लेकर रोष है. विस्तृत खबर