आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (23 जुलाई, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में E-FIR सिस्टम की शुरुआत आज करने वाले हैं.
-भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेंगीं.
-पाकिस्तान के कराची में सड़कों पर इमरान समर्थकों ने प्रदर्शन किया. पंजाब चुनाव में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है.
-वोडाफोन Idea ने अक्षय मूंद्रा को CEO बनाया.
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने रेड किया है. कई घंटों की छापेमारी के दौरान ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किया है. इसके अलावा 20 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. विस्तृत खबर
राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए गठबंधन बिखर गया. झामुमो ने घोषणा कर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का साथ दिया. झामुमो ने अपने राजनीतिक एजेंडे को देखते हुए निर्णय लिया. द्रौपदी मुर्मू के उम्मीदवार होने के साथ ही झामुमो ने अपना रास्ता तय कर लिया था़ यूपीए गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद गठबंधन की किरकिरी हुई. विस्तृत खबर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दाहिने घुटने में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गये हैं. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और तीसरे और अंतिम वनडे के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला किया जायेगा. विस्तृत खबर
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘‘इमरजेंसी” को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. पिछले दिनों ही उनका पहला लुक जारी किया था जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. वहीं अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर अभिनेत्री कंगना रनौत के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘‘इमरजेंसी” में क्रांतिकारी नेता जे पी नारायण की भूमिका निभाएंगे. विस्तृत खबर
फुलवारीशरीफ में जेहादियों की ट्रेनिंग व उनके पाकिस्तान सहित दूसरे देशों से संबंधों की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) करेगी. इसको लेकर गृह मंत्रालय के स्तर पर निर्णय हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच पटना पुलिस कर रही है, जिसमें बिहार पुलिस की एटीएस (आतंक निरोधी दस्ता) सहित कई केंद्रीय एजेंसियां उनका सहयोग कर रही हैं. विस्तृत खबर
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. कुल 70298 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. झारखंड के 96.37% विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों की तुलना में बेहतर रहा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण विद्यापीठ देवघर के छात्र अथर्व सिंह ने 99.6% अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. 99.4% अंक प्राप्त कर पांच विद्यार्थी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां हाथरस सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने गंगाजल ले जा रहे 7 कांवड़ियों को कुचल दिया. हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. विस्तृत खबर
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के पननवां टांड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एके-56 राइफल, 158 कारतूस व करीब 45 हजार रुपये के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. विस्तृत खबर
Maruti Suzuki Ertiga price hike: कार विर्निमाता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन ‘अर्टिगा’ के सभी मौजूदा संस्करणों की शोरूम कीमत 6,000 रुपये बढ़ा दी है. एमएसआई ने शुक्रवार को कहा कि सभी अर्टिगा संस्करण अब ‘इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम’ (ईएसपी) और ‘पहाड़ पर पकड़’ बनाये रखने की सुविधा से युक्त होगी. विस्तृत खबर