सुबह की न्यूज डायरी: टोक्यो में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय के लोग रहे मौजूद
Today Newswrap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंच चुके हैं. QUAD समिट में वे यहां हिस्सा लेंगे. टोक्यो में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. आज से शुरू उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र होना है. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 23 मई, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वॉड समिट के लिए जापान पहुंचे, वे बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक करेंगे.
-वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज ज्ञानवापी मस्जिद केस में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई आज करने वाले हैं.
-विमेंस टी-20 चैलेंज का पहला मैच सुपरनोवाज और ट्रेबलेजर्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से होगा.
-ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में Anthony Albanese ने शपथ ली.
-दिल्ली दंगा: उमर खालिद की बेल याचिका पर होगी हाई कोर्ट में सुनवाई
-आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, बोले-समय आने पर राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार की होगी घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समय आने पर राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा होगी. वहीं, लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी के बारे में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रेड किया है, वही लोग बता सकते हैं कि यह क्यों हुआ है. हमलोगों को कोई जानकारी नहीं है. विस्तृत खबर
CA सुमन कुमार के ठिकानों से बरामद पैसों के बारे में नहीं चला पता, पूजा सिंघल से इन मामलों में हुई पूछताछ
ईडी की ओर से जिला खनन पदाधिकारियों और पूजा सिंघल से पूछताछ जारी है. हालांकि अब तक सीए के घर सहित अन्य ठिकानों से मिले 19.31 करोड़ रुपये के असली मालिकों का पता नहीं लग पाया है. इडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से रविवार को भी पूछताछ की. पूजा सिंघल से पल्स अस्पताल के बुक्स ऑफ अकाउंट में वर्णित आर्थिक स्रोतों से संबंधित सवाल पूछे गये. विस्तृत खबर
बिहार के सात पूर्व जिला खाद्य प्रबंधकों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
राज्य में 2012-13 में हुए धान खरीद घोटाले में बिहार प्रशासनिक सेवा के सात पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी किया है. विधि विभाग के स्तर से पूरे मामले की सघन समीक्षा के बाद इन्हें दोषी पाया गया. इन पर मुकदमा दायर करने के साथ ही पैसे के वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जांच में इन सात पदाधिकारियों पर 25 से 30 करोड़ रुपये मूल्य के चावल के गबन का आरोप सही पाया गया है. विस्तृत खबर
Gyanvapi Masjid Case: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मामले में आज जिला जज करेंगे सुनवाई
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज यानि 23 मई को जिला जज सुनवाई करेंगे. बता दें कि इस मामले की रिपोर्ट सिविल कोर्ट ने पहले ही जिला जज को सौंप दी है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को सिविल जज से जिला जज वाराणसी को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. विस्तृत खबर
झारखंड में पहली बार दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलों में शिक्षक होंगे नियुक्त, शिक्षा मंत्री ने लगायी मुहर
झारखंड गठन के बाद पहली बार स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार इसके लिए पद सृजित कर रही है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रविवार को सहमति दे दी. राज्य के सरकारी विद्यालयों में कुल 3421 सहायक आचार्य (शिक्षक) पद सृजित किये जायेंगे. विस्तृत खबर
Bihar News: सेविका की जगह पति जमाते थे पद का धौंस, SDO साहेब ने जड़ दिये ताबड़तोड़ थप्पड़ , वीडियो वायरल
महनार के एसडीओ अचानक देशरी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यों में लापरवाही देखी और कर्मियों की क्लास लगाने लगे. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अचानक एसडीओ ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ा गया वो सेविका का पति बताया जा रहा है. विस्तृत खबर
Omicron New Variant: INSACOG ने भारत में की COVID-19 के BY.4 और BA.5 वैरिएंट की पुष्टि
Omicron New Variant भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) से जुड़े वैज्ञानिकों ने रविवार को भारत में कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 वैरिएंट का पता लगने की पुष्टि कर दी है. मालूम हो कि इस नए वैरिएंट का पहला मामला तमिलनाडु में, जबकि दूसरा तेलंगाना में पाया गया है. बताते चले कि BA.4 और BA.5 ये दोनों ओमिक्रोन वैरिएंट के सब वैरिएंट (Omicron Sub Variant) हैं. विस्तृत खबर
SRH vs PBKS, IPL 2022 : हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर पंजाब की धमाकेदार विदाई, चमके लिविंगस्टोन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 विकेट से हराया. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के लक्ष्य 158 रन को 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रन लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने बनाये. विस्तृत खबर
गांव की सरकार : तीसरे चरण के चुनाव का थमा शोर, 19 जिलों के 70 प्रखंड में 24 मई को वोटिंग
Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का शोर रविवार शाम को थम गया है. 24 मई को वोटिंग है. राज्य के 19 जिलों 70 प्रखंड में चुनाव होना है. इस चुनाव में 8,704 पदों के लिए 27,343 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विस्तृत खबर