सुबह की न्यूज डायरी: पीएम मोदी को दिया जाएगा पहला लता दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today's NewsWrap : भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 24 अप्रैल, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू में 20 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
-दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद माहौल सुधारने के लिए तिरंगा यात्रा आज निकाली जाएगी.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पहला लता दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार दिया जाएगा.
-अमेरिकन कंपनी गार्जियन इंडस्ट्रीज ने रूस से अपना कारोबार समेट लिया है.
-महाराष्ट्र में भाजपा नेता किरीट सोमैया की कार पर हमला किया गया.
-IPL के 37वें मैच में लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होना है.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
झारखंड की ये सड़क बना एक्सीडेंट जोन, 100 दिनों में हुए 33 हादसे, 14 लोगों ने गंवायी जान
रांची-टाटा रोड (नेशनल हाइवे-33) में तमाड़ के आसपास का इलाका एक्सीडेंट जोन में तब्दील हो गया है. यहां सड़क और पुल का निर्माण हो रहा है. टाटा मार्ग के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित इस जोन में जनवरी से अप्रैल तक 33 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी है. करीब 33 व्यक्ति घायल भी हुए. विस्तृत खबर
पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पाक के पेट में उठने लगा मरोड़, पल्ली गांव में सुरक्षा चाक-चौबंद, अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार की ओर से कुछ भी किया जाता है, तो सबसे पहले पाकिस्तान को दर्द होने लगता है. सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया तब दर्द हुआ, चुनाव के लिए परिसीमन कराया तब दर्द हुआ और अब जबकि जम्मू के पल्ली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा करने जा रहे हैं, तो एक बार फिर पाकिस्तान के पेट में मरोड़ पैदा होने लगा है. विस्तृत खबर
पटना में हाजिरी बना कर गायब थीं दो महिला डॉक्टर, सिविल सर्जन ने मांगा स्पष्टीकरण
शनिवार को सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने गर्दनीबाग के 6सी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 2 महिला चिकित्सक और कर्मी गायब मिले. लिहाजा सीएस ने गायब डॉक्टर व कर्मियों से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस की मानें, तो अगर सही जवाब नहीं मिला तो बड़ी कार्रवाई करते हुए गायब चिकित्सकों और कर्मी के वेतन भुगतान पर रोक लगायी जायेगी. उन्होंने दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. विस्तृत खबर
शिवपाल यादव पहुंचे थरवाई गांव, पीड़ित परिवार को इंसाफ और बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की
संगम नगरी प्रयागराज के थरवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शनिवार की शाम प्रयागराज पहुंचे. शिवपाल यादव स्वरूप रानी अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. विस्तृत खबर
India vs South Africa T20 Series : BCCI ने की भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई (BCCI) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की घरेलू सीरीज की घोषणा कर दी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जून में खेली जाएगी. विस्तृत खबर
फिर डराने लगा कोरोना, मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे. विस्तृत खबर
हर्षवर्धन की फिल्म ‘थार’ इस वजह से हो रही ओटीटी पर रिलीज, अनिल कपूर के बेटे ने खुद किया खुलासा
दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म “थार” जल्द रिलीज के लिए तैयार हैं. अब उनका कहना है कि “थार” को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वहां रचनात्मक स्वतंत्रता ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस तरह उन्हें दृश्यों के कटने या बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की चिंता नहीं करनी पड़ी. नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाने वाली हर्षवर्धन कपूर की यह चौथी फिल्म होगी. विस्तृत खबर
Hanuman Chalisa Row : नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार, दंपति का आरोप- हमें जान से मारने की कोशिश की गई
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद मामले में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ गई है. मुंबई पुलिस ने आज नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को हिरासत में लिया है. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन लाया गया है. बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के केस में नवनीत राणा व रवि राणा की गिरफ्तारी हुई है. विस्तृत खबर
बीजेपी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कैसे फेल हुई अखिलेश यादव की रणनीति, बसपा के बिछाये जाल में फंस गई सपा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की दोबारा जीत में बीएसपी के वोट बैंक का खासा योगदान रहा. बीएसपी प्रमुख मायावती अपने वोट बैंक को सहेज नहीं पायी, जिससे उनके वोटर बीजेपी के पाले में चले गये. विस्तृत खबर
Rajasthan: मैं जब से CM बना हूं, मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास है, अशोक गहलोत के बयान पर गरमाई सियासत
राजस्थान में एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक ओर जहां बीजेपी में अंदरूनी कलह की खबरें जोर पकड़ रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अंदर भी गुटबाजी का दौर जारी है. इन सबके बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक ताजा बयान ने राजनीतिक अटकलों को और बढ़ा दिया है. विस्तृत खबर