Morning News: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, मिग-21 विमान हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद

Morning News: उत्तराखंड हरक सिंह रावत समेत कई भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दिया, जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ और मिग-21 विमान हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 8:57 AM

Morning News: सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (25 दिसंबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो..

  • उत्तराखंड भाजपा में दरार, हरक सिंह रावत समेत कई विधायकों ने इस्तीफा दिया

  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

  • लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में पंजाब के DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

  • मिग-21 विमान हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए है

  • सीएम योगी भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर का करेंगे

  • मथुरा में दीवार गिरने से मजदूर की मौत, 3 अन्य घायल

  • पीएम मोदी कच्छ में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे

  • आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है

  • आज देश में पूरे धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
गोपालगंज में बोले सीएम नीतीश कुमार- नौकरी से निकाले जायेंगे शराबबंदी में गड़बड़ी करने वाले अफसर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान के दौरान शुक्रवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम से शराबबंदी कानून पर समाज को बड़ा संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब का सेवन करना और उसका धंधा करना दोनों अपराध है. शराब का सेवन शरीर के लिए भी नुकसानदायक है. पीने व पिलानेवालों से सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, शराब पीओगे तो मरोगे, बेचोगे तो सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले पुलिस और अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया जायेगा. वे जेल जायेंगे और उन पर कार्रवाई होगी.

विस्तृत खबर

Bihar News: अपराधियों ने बक्सर में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के लिए वाराणसी रेफर

बक्सर शहर के सिंडीकेट के समीप अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही छापामारी शुरू कर दी है.

विस्तृत खबर

UP के एक लाख युवाओं को आज सीएम योगी देंगे FREE स्मार्टफोन-टैबलेट का तोहफा

यूपी सरकार आज से प्रदेश के लाखों छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त में स्मार्टफोन-टैबलेट देने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे. राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रदेश के सभी जिलों से आए एक लाख छात्र-छात्राओं को सरकार यह सौगात देगी.

विस्तृत खबर

अटल जी के खिलाफ प्रचार करने बलरामपुर नहीं गए थे नेहरू, विदेशी टीम के सामने देश के भावी पीएम का किया था ऐलान

आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन है और वाजपेयी जी ने न केवल राजनीति बल्कि उससे इतर साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक लक्ष्मण रेखा खींची है, जिसके उच्च मानक स्तर तक पहुंचना हर किसी के वश की बात नहीं है. ये वही वाजपेयी थे, जिनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू प्रचार करने नहीं गए थे.

विस्तृत खबर

आज का पंचांग 25 दिसम्बर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह.

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version