Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (25 जनवरी, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-विधानसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना पर 9 राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं.
-उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए भाजपा की आज बैठक होनी है.
-पीएम मोदी गुजरात में पेज कमेटी के 50 लाख सदस्यों से नमो ऐप के जरिए बात करेंगे.
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यर्थियों के ट्रैक पर हंगामे के कारण छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इससे यात्रियों को भारी फजीहत हुई. कई ट्रेनों के रद्द होने से हजारों लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी. विस्तृत खबर
झारखंड के दस जिलों में एक साथ 14 राइस मिल खुलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनका प्रोजेक्ट भवन सभागार में ऑनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के किसानों को मजबूत और समृद्ध बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में 10 जिलों में 14 राइस मिल्स की आधारशिला रखी जा रही है. विस्तृत खबर
Breaking News LIVE: विधानसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद. देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण का हो रहा कम्युनिटी स्प्रेड, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, कहा- बढ़ सकते हैं मामले. विस्तृत खबर
पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षार्थियों के साथ ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी है विस्तृत खबर
कोरोना की तीसरी लहर के कारण अलीगढ़ में स्थगित हुई धर्म संसद अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद 2-3 अप्रैल को होगी. सनातन हिंदू सेवा संस्थान ने अलीगढ़ में धर्म संसद की नई तारीख की घोषणा की. विस्तृत खबर
Parliament Budget Session संसद के बजट सत्र में फिर से कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से, जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से शुरू होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नया प्रोटोकॉल 2 फरवरी से लागू होगा. वहीं, राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को होगा और बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. विस्तृत खबर
कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार पटना जिले में थमने लगी है. पॉजिटिव से दोगुने ठीक होनेवालों की संख्या हो गयी है. इस बार अस्पतालों में ऑक्सीजन की मारामारी नहीं है. शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स सहित प्राइवेट कोविड वार्ड में भर्ती अधिकतर मरीज किडनी, डायबिटीज, दिल, कैंसर और लिवर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जबकि संबंधित चारों मेडिकल कॉलेज अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में रोजाना 25 मरीज डिस्चार्जकिये जा रहे हैं. विस्तृत खबर
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा के मुफ्फसिल थाना के पुलिस पर जानलेवा हमले करने के मामले में पुलिस ने जहां 17 लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. वहीं, सुबह में जिला पुलिस के सैकड़ों जवानों ने शहर एवं कुर्सी गांव में फ्लैग मार्च भी किया. विस्तृत खबर
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 159 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. इस लिस्ट में खास बात यह रही कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान को भी टिकट दिया गया है. आजम खान रामपुर शहर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को स्वार सीट से टिकट दिया गया है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 25 जनवरी 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर