9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह की न्यूज डायरी : श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज से अदालत में रोजाना होगी सुनवाई

Today NewsWrap : अभी हाल ही में निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज से रोजाना सुनवाई होगी. आज से मध्य प्रदेश में पांच दिनों का मानसून सत्र शुरू होगा. दिनभर की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (25 जुलाई, सोमवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ, दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को यानी आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि समारोह सोमवार को सुबह करीब सवा 10 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में होगा, जहां प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.

विस्तृत खबर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आम भारतीय ही देश के वास्तविक निर्माता

रामनाथ कोविंद ने रविवार को राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्र के नाम अपना आखिरी संबोधन दिया. राष्ट्रपति पद छोड़ने की पूर्व संध्या पर रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्श कपोल कल्पना नहीं, बल्कि उत्कृष्ट, महान और उत्थानशील हैं. निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान समाज के सभी वर्गों से पूर्ण सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मिला. उन्होंने कहा कि आम भारतीय ही देश के वास्तविक निर्माता है.

विस्तृत खबर

…और रो पड़ीं अर्पिता मुखर्जी, कहा- मेरा किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं, मेरी मां का ख्याल रखना

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) के जरिये स्कूलों में हुई नियुक्तियों में घोटाला को लेकर राज्य में राजनीति उफान पर है. राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

विस्तृत खबर

Neeraj Chopra: भारत के लिये खास है 24 जुलाई का दिन, बलबीर सिंह सीनियर से लेकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

हेलसिंकी में 1952 में महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (balbir singh senior) के रिकॉर्ड पांच गोल से लेकर टोक्यो में 2021 में मीराबाई के ऐतिहासिक ओलंपिक रजत और यूजीन में नीरज चोपड़ा के विश्व चैम्पियनशिप रजत तक, 24 जुलाई की तारीख भारतीय खेलों के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई है.

विस्तृत खबर

इस वजह से ‘‘मिर्जापुर” देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज बनी: श्वेता त्रिपाठी शर्मा

लोकप्रिय क्राइम-ड्रामा सीरीज़ “मिर्ज़ापुर” के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा का मानना है कि लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्ज़ापुर’ ‘देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज़’ बनी है. श्वेता ने सीरीज़ में गजगामिनी ‘गोलू’ गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो’ शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं.

विस्तृत खबर

नीतीश कुमार की छात्रों को सौगात, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़ेंगे 23 नये कोर्स

पटना. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 23 और नये विषय जोड़े जायेंगे. यह वह विषय होंगे, जिनसे संबंधित कोर्सों की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी लोन ले सकेंगे. अभी तक इस योजना के तहत करीब 42 तरह के कोर्स की पढ़ाई के लिए लोन लिये जाते हैं.

विस्तृत खबर

ICSE 12वीं की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 6 टॉपर में से 5 जमशेदपुर के

नयी दिल्ली/रांची : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ( सीआइएससीइ) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किये गये. नतीजों के अनुसार अठारह विद्यार्थियों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष रैंक साझा की है, जिसमें आठ लड़कियां हैं. दूसरी रैंक 58 विद्यार्थियों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.वहीं, 78 विद्यार्थियों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है.

विस्तृत खबर

पटना आतंक की पाठशाला: दानिश को कतर से मिलती थी क्रिप्टोकरेंसी, आज एनआइए को होगा केस ट्रांसफर

पटना. बिहार में फुलवारीशरीफ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की जांच में जांच एजेंसियों और पुलिस को एक अहम जानकारी मिली है. आरोपित को कतर से क्रिप्टोकरेंसी के रूप में धन मिलता था. पुलिस ने बताया कि फुलवारीशरीफ निवासी मारगुब अहमद दानिश को भारत विरोधी विचारों का प्रचार करने के लिए कथित तौर पर दो वाट्सप ग्रुप ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘डायरेक्ट जिहाद’ चलाने के आरोप में 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 25 जुलाई 2022: मेष, तुला , वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 25 जुलाई 2022 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत खबर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel