सुबह की न्यूज डायरी: सांसद नवनीत राणा और उनके पति की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today's NewsWrap : सांसद नवनीत राणा और उनके पति की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होगी. CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड के सेकेंड टर्म के एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 26 अप्रैल, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-मुंबई की सेशन कोर्ट में सांसद नवनीत राणा और उनके पति की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
-पीएम नरेंद्र मोदी ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के मौके पर सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
-IPL के 39वें मैच में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा.
-CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड के सेकेंड टर्म के एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं.
-पोलैंड के विदेश मंत्री ZBIGNIEW RAU आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
-गुरुग्राम में लगी आग पर घंटों बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है.
-लखीमपुर खीरी हिंसा मामला में आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होनी है.
-संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज मास्को में होंगे. विदेश मंत्री लावरोव से बातचीत होगी.
-लखनऊ: विधान सभा में नवनिर्वाचित 36 एमएलसी सदस्यों का शपथ समारोह आज
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
झारखंड पंचायत चुनाव: SC नहीं ST सीट से चुनाव लड़ेंगे भोगता, गंझू समेत ये 10 समुदाय के लोग
झारखंड में भाेगता, गंझू व खरवार समेत 10 जातियों के लोग राज्य में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पूर्व में राज्य की अनुसूचित जाति की सूची में शामिल इन जातियों को एससी-एसटी संशोधन विधेयक 2022 प्रभावी हो जाने के कारण अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल कर लिया गया है. विस्तृत खबर
तेजप्रताप यादव छोड़ेंगे राजद, पिता लालू यादव से मिलकर सौंपेंगे इस्तीफा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने राजद से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही अपने पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे. तेजप्रताप ने कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने पिता के पदचिह्नों पर चलने का काम किया है विस्तृत खबर
दिल्ली, पंजाब और केरल तक जा रही झारखंड की बिजली लेकिन राज्य में अंधेरा, साक्षी धौनी ने भी उठाए सवाल
झारखंड में स्थापित पावर प्लांटों से कुल क्षमता प्रतिदिन 4826 मेगावाट बिजली उत्पादित करने की है. फिलहाल, रोजाना 4246 मेगावाट बिजली उत्पादित भी हो रही है, लेकिन राज्य को इसमें से मात्र 1246 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है. शेष 3000 मेगावाट बिजली दिल्ली, पंजाब और केरल को चली जाती है. विस्तृत खबर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएम योगी के खिलाफ दाखिल याचिका की खारिज, याची पर लगाया 1 लाख का जुर्माना
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई नाम लिखे जाने को लेकर दिल्ली के शख्स द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याची पर एक लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही याचिका भी खारिज कर दी. विस्तृत खबर
बिहार में 32 हजार 714 हाइस्कूल शिक्षकों को 27 और 28 जुलाई को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शेड्यूल जारी
शिक्षा विभाग ने छठे चरण में 32,714 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. आवेदन 28 अप्रैल से 27 मई तक लिये जायेंगे. 27 और 28 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. 28 मई से 10 जून तक औपबंधिक मेधा सूची और 22 जुलाई को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर लिया जायेगा .नियुक्ति प्रक्रिया में 2011 और 2013 में एसटीइटी पास आवेदकों को अवसर मिलेगा. विस्तृत खबर
मिशन 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, दिलीप घोष को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने चिंतन शिविर के लिए 6 समन्वय समिति बनायी है, तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के वोटिंग पैटर्न के आधार पर कमजोर बूथ को चिह्नित किया है, जिसे मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गयी है. विस्तृत खबर
गुजरात के कांडला बंदरगाह पर फिर मिली हेरोइन की बड़ी खेप, पंजाब से एक गिरफ्तार
गुजरात में 1,439 करोड़ रुपये मूल्य की 205.6 किलो हेरोइन जब्त की गयी है. राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने गुजरात के कांडला बंदरगाह (Kandla Port) के पास से इसे बरामद किया है. इसे कंटेनर में छिपाकर रखा गया था. हेरोइन की यह खेप ईरान से आयी है. विस्तृत खबर
Hanuman Chalisa Row: बीजेपी और नवनीत राणा पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- दादागिरी करोगे तो सब निकाल देंगे…
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर जारी विवाद पर शिवसेना चीफ और सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ ही अमरावती से सांसद नवनीत राणा पर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि घर आना है तो आओ, अगर आपके घर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की आदत नहीं है और आप हमारे घर में पढ़ना चाहते हैं तो जरूर आइए, लेकिन उसका भी एक तरीका होता है. विस्तृत खबर