आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (26 अगस्त, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कोई मीडिया ट्रायल नहीं, 3-4 साल से लंबित मामलों को निपटाने की अपील की
-
असम में अब तक अलकायदा से जुड़े 34 से ज्यादा लोग किए गए गिरफ्तार
-
जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर और अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके
-
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा जी-23
-
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, 1 मजदूर की मौत
-
नोएडा की गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
-
गोवा से हरियाणा के हिसार पहुंचा सोनाली फोगाट का शव
-
दिल्ली में कोरोना के 702 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत
-
मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकारी एक हफ्ते के लिए ‘हंटर बिडेन लैपटॉप’ को सेंसर करने की बात
-
ब्रिटनी स्पीयर्स ने चौथी बार इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट किया
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में लंगड़े की पुलिया (असालतपुरा) इलाके में एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब चार मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की चपेट में आने से सास-बहू समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर गुरुवार को निर्वाचन आयोग का पत्र राजभवन आने के बाद सत्तारूढ़ दलों की राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी के सभी विधायकों को रांची आने का निर्देश दिया. उन्होंने दोपहर में अपने आवास पर मंत्री-विधायकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनायी. बैठक में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, अनूप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
नई दिल्ली : केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अभी हाल ही में भाजपा की संसदीय समिति से बाहर क्या कर दिया गया, मीडिया में पार्टी नेतृत्व और मोदी सरकार से उनकी खटास की अटकलें तेजी से लगाई जाने लगीं. तथाकथित तौर पर उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाने लगा.
मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Health Update) की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ताजा हेल्थ अपडेट में बताया, उनके पति वेंटिलेटर पर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जारी एक बयान में, शिखा ने कहा कि उनके पति की हालत स्थिर है. शिखा ने कहा, राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित बिहार सरकार के दस मंत्रियों के लिए आप्त सचिव की पदस्थापना कर दी गयी है. सामान्य प्रशासन की अधिसूचना के मुताबिक प्रीतम कुमार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संजीव कुमार को संजय कुमार झा, अंजनी कुमार को श्रवण कुमार, पूर्णेन्दु कुमार को सुमित कुमार सिंह, लालबाबू सिंह को शीला कुमारी, डॉ नंदलाल आर्य को डॉ संतोष कुमार सुमन, नवीन को विजय कुमार चौधरी, नलिन कुमार को लेशी सिंह, अमित कुमार को जयंत राज और मो इश्तेयाक अजमल को मंत्री सुनील कुमार का आप्त सचिव बनाया गया है.
Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर निर्वाचन आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल रमेश बैस को भेज दी है. राज्यपाल रमेश बैस उसका अध्ययन कर रहे हैं. प्रदेश की राजनीति में दिन भर गहमागहमी रही.
सोनाली फोगाट के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिल हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘शरीर पर किसी ठोस हथियार से जबरन कई बार वार करने’ का उल्लेख है. वहीं सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम के तुरंत बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या का आरोप दर्ज किया.
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…