सुबह की न्यूज डायरी : आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन कर रहा है भारत

Today NewsWrap : आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ है. आज ही के दिन वर्ष 1999 में पाकिस्तान के साथ 60 दिनों तक चली जंग में भारत ने जीत हासिल की थी. आज इस मौके पर पूरा भारत वीर सपूतों के सम्मान और शहीदों को नमन कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 7:37 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (26 जुलाई, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • तिकुनिया हिंसा मामले में हाईकोर्ट आज आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

  • नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने हो सकती हैं पेश

  • केंद्र सरकार आज 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम की करेगी नीलामी

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

  • आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन कर रहा है भारत

  • दिल्ली में करोड़ों की ठगी करने वाला उजाला पंप्स का प्रबंध निदेशक गिरफ्तार

  • सुप्रीम कोर्ट में वोटरों से लोकलुभावने वादे करने के खिलाफ याचिका पर आज होगी सुनवाई

  • उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर आज करेंगे बैठक

  • नेशनल हेराल्ड मामले में आज सुबह कांग्रेस सांसद पार्टी कार्यालय में करेंगे बैठक

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में, पार्टी ने किया दावा तो बाबूलाल मरांडी ने यूं दिया जवाब

रांची : झारखंड की राजनीति गरम है़ झामुमो-भाजपा आमने-सामने हैं. राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में सेंधमारी के बाद राज्य की राजनीति में सरगरमी बढ़ी है़ सियासी दावं-पेच चले जा रहे हैं. झामुमो ने कहा कि भाजपा के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं. इधर भाजपा ने भी पलटवार किया है़ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो डूबता जहाज, इसकी सवारी कौन करेगा.

विस्तृत रिपोर्ट

Explainer Monkeypox: मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ा रहा है चिंता, जानिए कैसे भारत में फैल रही है यह बीमारी

Explainer Monkeypox: दुनिया के कई देशों के साथ साथ अब भारत में भी मंकी पॉक्स की दस्तक हो चुकी है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में अबतक चार लोग आ भी चुके हैं जिनका इलाज चल रहा है. चार मामलों में तीन केरल से हैं और एक केस दिल्ली का है. सबसे बड़ी बात कि दिल्ली के जिस मरीज में मंकी पॉक्स के लक्षण मिले हैं उसका हालिया विदेश यात्रा का कोई रिकार्ड नहीं रहा है. हालांकि उसने हाल में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक ‘स्टैग पार्टी’ (विशेष रूप से पुरुषों की पार्टी) में भाग लिया था. ऐसे में यह बात चिंता और बढ़ा रही है.

विस्तृत रिपोर्ट

Kargil Vijay Diwas 2022: आज ही के दिन हुई थी पाकिस्तान पर भारत की जीत, जानिए कारगिल विजय दिवस का इतिहास

Kargil Vijay Diwas 2022: भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को “ऑपरेशन विजय” के तहत खदेड़ दिया था.

विस्तृत रिपोर्ट

WI vs IND: युजवेंद्र चहल ने बताया कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच, कहा- इतना प्रेशर तो शादी के समय नहीं था

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे जीतने के लिए कई बार दबाव में दिखी. उस जीत ने भारत को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दे दी है. 312 रनों के एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान शिखर धवन को जल्दी ही खो दिया. भारत एक समय 38.4 ओवर में पांच विकेट पर 205 रनों पर सिमट गया था. बाद में अक्षर पटेल (64*, 35 गेंदों) ने रविवार को दो गेंद शेष छक्का जड़कर मेहमान टीम को जीत दिलायी.

विस्तृत रिपोर्ट

Swayamvar-Mika Di Vohti: मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के गले में डाली वरमाला, जानिए कौन है ये एक्ट्रेस

Swayamvar- Mika Di Vohti: बॉलीवुड स्टार सिंगर मीका सिंह को अपनी दुल्हिनया मिल गई. बीते दिन ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ के ग्रैंड फिनाले में सबके सामने मीका ने आकांक्षा पुरी के गले में वरमासा डाला. आकांक्षा और मीका काफी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और वो इस शो के बीच में आई थी. आकांक्षा ने प्रांतिका दास और नीत महल को पीछे छोड़ते हुए मीका का दिल जीत लिया.

विस्तृत रिपोर्ट

MonkeyPox Bihar: मंकी पॉक्‍स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानें क्या है बचने के उपाय

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मंकी पाक्स को लेकर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. देश के चार राज्यों में इसके संक्रमित मिलने के बाद अब बिहार स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने का कहा और साथ ही राज्य के सभी जिलों को एक विस्तृत गाइडलाइन भी भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है की राज्य के किसी भी हिस्से में कोई मामला सामने आता है तो तुरंत ही इसकी सूचना स्वास्थ्य मुख्यालय को भेजी जाए.

विस्तृत रिपोर्ट

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: दूसरी सोमवारी को बाबाधाम में 2.71 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर पूरा बाबानगरी गेरुआधारी कांवरियों से पटा रहा. पूरे शहर में बोलबम की जयकार गूंज रही थी. सुबह से बारिश के फव्वारों ने कांवरियों को काफी राहत पहुंचायी. सुबह से मौसम ऐसा रहा मानो बाबा भोलेनाथ स्वयं भक्तों को राहत की कृपा बरसा रहे हों. जलार्पण करने आये कांवरियों की जनसैलाब रविवार की रात से उमड़ पड़ी.

विस्तृत रिपोर्ट

Kargil Vijay Diwas: कारगिल का वो परमवीर जिसने कहा था, ‘रास्ते में मौत आई तो उसे भी हरा दूंगा’

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस. भारतीय सेना के पराक्रम के 23 साल. कारगिल का युद्ध भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम के सबसे बड़े उदाहरणों में से एक है. ये युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में मई से जुलाई के बीच लड़ा गया था. पाकिस्तानी कबाइली घुसपैठियों ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख की पहाड़ियों पर बनी हिन्दुस्तान की चौकियों पर कब्जा कर लिया था. इसमें कबाइली आतंकियों का साथ पाकिस्तानी सेना भी दे रही थी. 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. इस युद्ध में भारत ने हजारों वीर सपूतों ने अपनी प्राणों की आहूती दी थी, कैप्टन मनोज पांडे उन्हीं में से एक थें.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 26 जुलाई 2022: मेष, कन्या, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version