सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 27 अप्रैल, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
-उत्तराखंड के रुड़की में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. विवादों के कारण अफसर इसकी निगरानी करेंगे.
-IPL के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा.
-रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूस ने पोलैंड, बुल्गारिया की गैस सप्लाई रोक दी है.
-अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना से संक्रमित हुईं.
दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लगातार 5वें दिन कोविड-19 के एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिले है. वहीं, मुंबई में भी 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भारी गर्मी और देशभर में जारी बिजली संकट के बीच झारखंड में भी बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है. लेकिन बिजली की कमी न हो, इसके लिए अतिरिक्त बिजली जेबीवीएनएल खरीदेगा. राशि स्वीकृत कर दी गयी है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम को सब्सिडी के रूप में राज्य सरकार द्वारा 1690 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी. विस्तृत खबर
प्रत्येक वर्ष सात अगस्त को बिहार म्यूजियम का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस दिन राज्य के बच्चे और बच्चियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर म्यूजियम का भ्रमण कराया जायेगा. महिला दिवस पर महिलाओं, बाल दिवस पर बच्चों और बिहार दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को बिहार म्यूजियम में निःशुल्क भ्रमण का मौका मिलेगा. विस्तृत खबर
ललितपुर जिले में मंगलवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. विस्तृत खबर
कैबिनेट ने झारखंड नगर पालिका संशोधन विधेयक 2022 को मंगलवार को मंजूरी दे दी. इसके मुताबिक राज्य के शहरों में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित जमीन के सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर (प्रोपर्टी टैक्स) देय होगा. प्रावधान के मुताबिक, आवासीय निर्माण के लिए सर्किल रेट का 0.075% प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में देय होगा. वहीं, गैर आवासीय या व्यावसायिक प्रॉपर्टी के लिए 0.15 % की दर से टैक्स लगेगा. विस्तृत खबर
पटना सायंस कॉलेज की साउथ-इस्ट कॉर्नर की 1953.6 वर्ग मीटर जमीन पटना मेट्रो रेल परियोजना को बिना शर्त हस्तांतरित की जायेगी. जमीन हस्तांतरित पर मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट की बैठक में मुहर लग गयी. बिना शर्त जमीन देने पर भी बैठक में विवाद भी हुआ, लेकिन कुलपति के हस्तक्षेप और राज्य सरकार के साथ बैठक के दौरान कही गयी बातों को सिंडिकेट सदस्यों को बताया गया. विस्तृत खबर
प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस ने नैनी जेल में बंद छेमर गिरोह के सदस्यों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने गिरोह के उन सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई, जो पिछले साल नवंबर में पुलिस मुठभेड़ में फरार हो गए थे. विस्तृत खबर
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 29 रन से हराया. इस धमाकेदार जीत के बाद राजस्थान की टीम ने प्वाइंट टेबल के टॉप पर भी कब्जा कर लिया. राजस्थान के 12 अंक हो गये हैं. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर आठ विकेट पर 144 रन बनाये. आरसीबी इसके जवाब में 19.3 ओवर में 115 रन पर आउट हो गयी. विस्तृत खबर
Agra News: शहर वासियों के लिए राजा मंडी रेलवे स्टेशन की सेवा बंद हो सकती है. डीआरएम रेलवे ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि राजा मंडी स्टेशन पर अवैध रूप से अतिक्रमण का कारण बन रहे चामुंडा देवी मंदिर को अगर वहां से नहीं हटाया गया, तो यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए राजा मंडी स्टेशन बंद किया जा सकता है. विस्तृत खबर