11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव लाएगी केजरीवाल की सरकार

Today NewsWrap : दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार आज विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी. पश्चिम बंगाल में आज से भाजपा तीन दिन के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करेगी. कांग्रेस आज से भारत के 22 शहरों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेगी. देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (29 अगस्त, सोमवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव लाएगी केजरीवाल की सरकार

  • पश्चिम बंगाल में आज से भाजपा शुरू करेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

  • महंगाई के खिलाफ आज से 22 शहरों में आंदोलन की शुरुआत करेगी कांग्रेस

  • हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट में आज 59 पब्लिक पीटिशन पर विचार करेंगी 12 पीठ

  • सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश आज केरल के पत्रकार कप्पन की जमानत याचिका पर करेंगे सुनवाई

  • मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिन पर आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय खेल दिवस

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
झारखंड में UPA एकजुटता, कहा- भाजपा को नहीं पच रहा आदिवासी सीएम, राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाये

रांची : झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच रविवार को झामुमो नेता मुख्यमंत्री आवास में जुटे. उन्होंने अपनी एकजुटता दिखायी. साथ ही भाजपा व राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाये. पत्रकारों से बातचीत में यूपीए के नेताओं ने कहा कि राज्य को भाजपा अराजक स्थिति की ओर से ले जाना जा रही है. भाजपा को आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं पच रहा है.

विस्तृत रिपोर्ट

नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत 49 पंचायत के 174 गांव बनेंगे ओडीएफ प्लस, जाने कौन कौन से गांव हैं शामिल

सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 में लक्षित स्वच्छ गांव समृद्ध-गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जिले में वर्ष 2021-22 के तहत चयनित 49 पंचायतों के 174 गांव को ओडीएफ प्लस बनाया जायेगा. वहीं वर्ष 2022-23 के लिए 72 पंचायंतों का चयन किया जाना है. इसके लिए जिला जल स्वच्छता समिति ने चयनित पंचायतों को एसबीएम के तहत राशि व गाइडलाइन उपलब्ध करा दिया है.

विस्तृत रिपोर्ट

झारखंड में Swine Flu ने दी दस्तक, चार मामले आये सामने, रिम्स को तैयार रहने का निर्देश

Jharkhand News: झारखंड में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. राज्य के तीन जिले रांची, बोकारो और गिरिडीह में चार मामले सामने आये हैं. एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित मरीजों को एहतियातन अस्पताल में भर्ती किया गया, क्योंकि N1H1 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पांच संक्रमितों में दो के स्वस्थ होने पर रांची के मेडिका से रविवार को छुट्टी दे दी गयी है और तीन का इलाज चल रहा है.

विस्तृत रिपोर्ट

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदा, PM नरेंद मोदी ने दी बधाई

दुबई : दबाव के हालात में हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया.

विस्तृत रिपोर्ट

सोनाली फोगाट मामले में नया खुलासा, वकील का दावा- आरोपी एडविन न्यून्स के पास रेस्तरां का स्वामित्व नहीं

Sonali Phogat Case: भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में रविवार को तब एक नया मोड़ आया जब आरोपी एडविन न्यून्स के वकील ने दावा किया कि उसके मुवक्किल के पास उत्तरी गोवा में कर्लीज रेस्तरां का स्वामित्व नहीं है. इस कर्जीज रेस्तरां में ही फोगाट और दो अन्य व्यक्तियों को फोगाट की मौत से कुछ घंटे पहले देखा गया था.

विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले का छात्र नेताओं ने किया विरोध, हंगामा करते चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर रविवार को फिर से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि सीएम गोपालगंज किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वो वहां से जैसे ही पटना के लिए निकलें छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध जताते हुए काफिला रोकने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज से पटना के लिए जैसे ही निकलें, छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध जताते हुए काफिला को नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर रोकने की कोशिश की.

विस्तृत रिपोर्ट

लव जिहाद मामले में जिंदगी की जंग हार गयी दुमका की बेटी, लोगों का फूटा गुस्सा, बाजार कराया बंद

Jharkhand News: लव जिहाद मामले में झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरुवाडीह की बेटी जिंदगी की जंग हार गयी है. उसने रिम्स में दम तोड़ दिया. उसकी मौत की खबर मिलने पर दुमका में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर गये. बाजार काे बंद करा दिया. भीड़ के उग्र तेवर को देख पुलिस-प्रशासन को फ्लैग मार्च करना पड़ा और भीड़ को उस इलाके में जाने से पहले ही रोक दिया गया, जिस इलाके में आरोपी के साथ-साथ मृतक का घर है.

विस्तृत रिपोर्ट

Twin Tower: ट्विन टावर गिराने से किसे मिली सजा ? क्या अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा कर पाएगी सुपरटेक

Twin Tower: यूपी के नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार को जमीदोंज करने के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बिल्डर की अन्य परियोजनाओं में निवेश करने वाले घर खरीदारों ने सवाल किया कि असल में सजा किसे मिली है और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सालों पहले बुक कराए गए उनके फ्लैट का कब्जा कब मिलेगा? इसके साथ ही अब यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि इन टावर्स को गिराए जाने से सुपरटेक ग्रुप की वित्तीय स्थिति पर क्या असर पड़ेगा.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 29 अगस्त 2022: मेष, तुला समेत इन राशियों के घर में आएंगी खुशियां

मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें