सुबह की बड़ी खबरें पढ़ें, बीटिंग रिट्रीट में 1 हजार ड्रोन होंगे शामिल, पीएम मोदी और राजनाथ रहेंगे मौजूद

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (29 जनवरी, शनिवार) डालते हैं. विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट में 1 हजार ड्रोन होंगे शामिल, पीएम मोदी और राजनाथ रहेंगे मौजूद, रूद्रप्रयाग के बाद अमित शाह आज मुजफ्फरनगर और देवबंद में घर-घर जाकर करेंगे चुनाव प्रचार. आज की बड़ी खबरें पढ़ें

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 7:42 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (29 जनवरी, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट में 1 हजार ड्रोन होंगे शामिल, पीएम मोदी और राजनाथ सिंह होंगे शामिल

  • रूद्रप्रयाग के बाद अमित शाह आज मुजफ्फरनगर और देवबंद में घर-घर जाकर करेंगे चुनाव प्रचार

  • भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी, दूसरे नंबर पर बसपा

  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना को लेकर बंगाल समेत 5 राज्यों के साथ दोपहर 3 बजे वर्चुअल मीटिंग करेंगे

  • पाकिस्तान के तीर्थयात्री 75 साल में पहली बार स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से भारत आएंगे

  • पणजी में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर

  • गोवा विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी और एमजीपी आज घोषणापत्र जारी करेंगे

  • पंजाब चुनाव के लिए नवजोत सिद्धू आज अमृतसर (पूर्वी) सीट के लिए नामांकन करेंगे

  • सीएम योगी आज मुरादनगर और बागपत में प्रचार करेंगे

  • अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संयुक्त प्रेस वार्ता

  • यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा आज इटावा और औरैया में करेंगे चुनाव प्रचार

  • पंजाब चुनाव में आप के सीएम प्रत्याशी भगवंत मान आज धूरी में करेंगे नॉमिनेशन

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
मोरहाबादी में हुई फायरिंग के बाद रांची प्रशासन सख्त, अब न बाजार लगेगा न ठेले खोमचे, धारा 144 लागू

रांची : हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को गैंगवार में हुई फायरिंग व हत्या के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. अब मोरहाबादी में सब्जी बाजार लगाने और ठेला-खोमचा लगाने पर रोक लगा दी गयी है.

विस्तृत खबर

पटना से उड़ान भरेंगी विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें, यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा की संभावना

एयर इंडिया अधिग्रहण के बाद विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें पटना से उड़ेंगी. अभी केवल टाटा की विस्तारा की पटना दिल्ली के बीच एक फ्लाइट चलती है, जबकि एयर इंडिया की पांच प्लाइटें हैं. इनमें दो दिल्ली के लिए जबकि एक एक मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए है.

विस्तृत खबर

अब झारखंड में नहीं होगी बिजली की कटौती, शिक्षा मंत्री का दबाव आया काम

डीवीसी कमांड एरिया में अब बिजली कटौती नहीं करेगा. डीवीसी ने शुक्रवार की देर शाम बिजली कटौती नहीं करने का आदेश जारी कर दिया. इससे पूर्व इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और डीवीसी के चेयरमैन आरएन सिंह ने संयुक्त रूप से की. इसका फैसला प्रोजेक्ट भवन सभागार में हुई बैठक में लिया गया.

विस्तृत खबर

Bihar News: बिहार बंद में कई जगह सड़क जाम, 138 लोग हिरासत में लिये गये, जानें कहां क्या हुआ…

पटना. रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप मे शुक्रवार को छात्र संगठनों के बिहार बंद का राज्यभर में मिला-जुला असर देखा गया. पटना में डाक बंगला चौराहा, पटना विवि के आसपास और भिखना पहाड़ी मुहल्लों में बंद का खास असर देखा गया.

विस्तृत खबर

Corona Virus Update: पटना में 221 समेत राज्य भर में मिले 1654 कोरोना पॉजिटिव, चार लोगों की माैत

राज्य में पिछले दिनों की तुलना में शुक्रवार को नये संक्रमितों की संख्या में 632 की वृद्धि दर्ज की गयी. हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को राज्य में 1654 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या 1034 रह गयी थी. दूसरी ओर पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 1.09 प्रतिशत हो गयी है.

विस्तृत खबर

Prayagraj News: प्रेमी ही निकला 18 वर्ष की छात्रा का हत्यारा, दुष्कर्म के बाद हत्या कर कुएं में फेंका शव

प्रयागराज के सदियापुर बबूल की झाड़ियों के बीच कुएं से बरामद बीए की छात्रा की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मीडिया को बताया की लड़की की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी आजमगढ़ निवासी अमन ने ही की थी.

विस्तृत खबर

Bigg Boss 15: तो इस सीजन का ये है विनर? श्वेता तिवारी ने इशारों-इशारों में बताया कौन जीतेगा शो

‘बिग बॉस 15’ के फिनाले को मजेदार और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रहे है. अब जल्द ही इस सीजन के विनर के नाम का खुलासा होने वाला है. शो में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. फिनाले में कई गेस्ट आने वाले है और इसमें श्वेता तिवारी भी पहुंचने वाली है. एक्ट्रेस ने इशारों- इशारों में ही इस सीजन के विनर के नाम का खुलासा कर दिया है.

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version