सुबह की न्यूज डायरी: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2-2 आतंकियों को किया ढेर

Today Newswrap: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2-2 आतंकियों को किया ढेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. IPL के सेकेंड क्वालिफायर में आरसीबी और राजस्थान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 7:27 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 27 मई, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज ड्रोन महोत्सव का करेंगे शुभारंभ.

  • जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपोरा में 2-2 आतंकी ढेर

  • IGP कश्मीर की बयान, कश्मीर में 3 दिनों में 10 आतंकी ढेर

  • वाराणसी में लगेगी देश की पहली खिलौना प्रदर्शनी.

  • प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को जाएंगे शिमला, कर सकते हैं रोड शो

  • फिलिस्तीन का आरोप, इजराइल ने जानबूझकर की अल जजीरा रिपोर्टर की हत्या.

  • चीन और रूस ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के नए प्रतिबंधों लगाया वीटो

  • IPL के सेकेंड क्वालिफायर में आरसीबी और राजस्थान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला.

अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
खेल घोटाला मामले में बंधु तिर्की समेत 13 लोगों के ठिकानों पर CBI का छापा, ये दस्तावेज हुए बरामद

रांची: झारखंड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआइ पटना (एसीबी) की टीम ने झारखंड, बिहार और दिल्ली में गुरुवार को छापेमारी की. कुल 28.34 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में सीबीआइ ने 13 लोगों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआइ के अनुसार, इनमें अधिकृत रूप से पांच लोगों के नाम की घोषणा की गयी है, जिनमें तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, आरके आनंद, पीसी मिश्र, एसएम हाशमी, मधुकांत पाठक सहित अन्य लोग शामिल हैं. विस्‍तृत खबर

बिहार में कपड़ा और चर्म उद्योग लगाने पर मिलेगा 10 करोड़ सब्सिडी, राज्य कैबिनेट का बड़ा फैसला

पटना. बिहार में अब टेक्सटाइल (कपड़ा) और लेदर (चर्म) उद्योग लगाना बड़ा आसान हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (वस्त्र एवं चर्म) नीति 2022 को मंजूरी दी गयी. इसके तहत राज्य में कपड़ा व चर्म उद्योग लगाने पर सरकार 15% पूंजीगत अनुदान देगी, जो अधिकतम 10 करोड़ रुपये होगा. इसके अलावा सरकार प्रति कामगार वेतन मद में हर महीने 3000 से 5000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि, बिजली बिल में छूट, निर्यात के लिए 30% भाड़ा व पेटेंट सब्सिडी देगी. इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए 30 जून, 2023 तक आवेदन करना होगा. विस्‍तृत खबर

UP: सपा विधायकों के बीच बैठे शिवपाल यादव ने की CM योगी की तारीफ, इशारों-इशारों में अखिलेश पर कसा तंज

Uttar Pradesh News: योगी सरकार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश का बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार ने आज दूसरे कार्यकाल का पहला बजट विधानसभा में पेश किया. बजट खास इसलिए है कि अबतक का सबसे बड़ा बजट है. करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का बजट है. वहीं आज बजट सत्र के उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुछ अनोखा वाकया भी देखने को मिला. सदन में उस समय भाजपा विधायकों में काफी उत्साह देखने को मिला जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी की तारीफ की. विस्‍तृत खबर

IAS Pooja Singhal Case: प्रेम प्रकाश से Ed ने की पूछताछ, इन जिलों के अफसरों से भी हुए सवाल जवाब

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सत्ता के करीबी माने जानेवाले प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के अलावा कोल्हान प्रमंडल के तीन डीएमओ से गुरुवार को पूछताछ की. पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ संजय शर्मा, प सिंहभूम के निशांत और सरायकेला-खरसावां के सन्नी कुमार से कोल्हान क्षेत्र में अवैध खनन से संबंधित सवाल पूछे गये. इडी इससे पहले पाकुड़, दुमका, साहिबगंज और रांची के जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. इडी ने पाकुड़ व साहिबगंज के डीटीओ को भी समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. विस्‍तृत खबर

CBI Raid: नेशनल गेम घोटाले में पटना समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी, अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश

पटना/रांची. सीबीआई, पटना (एसीबी)की टीम ने रांची में 2011 में हुई 34वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में धांधली और इसके आयोजन में गड़बड़ी से जुड़े मामले में गुरुवार को पटना और रांची समेत देश भर के 16 स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है, जिसमें झारखंड के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व सांसद आरके आनंद समेत 13 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्कालीन सचिव विपिन कुमार सिंह के पटना स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी. इस दौरान सभी स्थानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज, बैंक एकाउंट, निवेश से संबंधित कागजात समेत अन्य जरूरी कागजात व दस्तावेजों की जांच की गयी. कुछ कागजात जब्त भी किये गये. विस्‍तृत खबर

Rajat Patidar Marriage: रजत पाटीदार की 9 मई को होने वाली थी शादी, आईपीएल की वजह से टली

धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar ) को अगर आईपीएल (IPL 2022) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का बुलावा नहीं आया होता, तो वह 9 मई को शादी के बंधन में बंध चुके होते. लेकिन इस टी20 लीग में खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलते ही उन्होंने अपनी शादी स्थगित करने में देर नहीं की. विस्‍तृत खबर

Twitter Deal के लिए Elon Musk ने पेश किया नया प्लान, ऐसे जुटाएंगे पैसे

  • Elon Musk Twitter Deal New Plan : दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील को कुछ दिन तक होल्‍ड पर रखने के बाद अब इस सौदे को लेकर रिवाइज्‍ड प्‍लान सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को सौंपा है. टेस्ला के सीईओ मस्‍क के कदम से इस डील (Twitter Deal) पर छाये संकट के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं. ट्विटर डील को रिवाइज्ड करने की खबर का असर ट्विटर के शेयरों पर भी देखने को मिला है. बुधवार को ट्विटर के शेयरों में 3.9 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. विस्‍तृत खबर

Anek Box office Prediction:आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ रिलीज के लिए तैयार, पहले दिन कमाएगी इतना करोड़

Anek Box office Collection Prediction: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म ‘अनेक’ (Anek) कल यानी 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी बज है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आयुष्मान पहली बार एक अंडरकवर कॉप की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था. जिसके बाद वे इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. विस्‍तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 27 मई 2022: मिथुन, तुला,मीन समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 27 मई 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल. विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version