सुबह की न्यूज डायरी: जम्मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया

Today's NewsWrap : पीएम मोदी गुरुवार को असम में सात कैंसर अस्पतालों का करने वाले हैं. जम्मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2022 6:59 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 28 अप्रैल, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में सात कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन आज करेंगे. सात और अस्पतालों की नींव भी वे रखेंगे.

-विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश और भूटान जाएंगे. वे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे.

-जम्मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया है. ये प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल थे.

-ब्रिटेन ने अपील की है कि रूसी हमले की आलोचना करने वाले देश यूक्रेन को हथियार दें.

-भीमा कोरेगांव केस में NCP प्रमुख शरद पवार को भेजा गया समन

-वसीम रिजवी की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

-IPL के 41 मैच में दिल्ली और कोलकाता के बीच शाम 7.30 बजे से मुकाबला होना है.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Jharkhand: बढ़ी राजनीतिक हलचल, पीएम मोदी और अमित शाह से मिले राज्यपाल रमेश बैस, घिर रही है हेमंत सरकार!

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात कर राज्य की वर्तमान हालात व गतिविधियों से अवगत कराया. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से लगभग आधा घंटा व गृह मंत्री से लगभग 25 मिनट तक बातचीत की. विस्‍तृत खबर

बारुण के पूर्व CO के आवास से मिले 21 लाख के आभूषण, पूर्व थानाप्रभारी निकले धनकुबेर, जानें इनकी काली कमाई

आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को अवैध बालू खनन के मामले में निलंबित दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इनमें औरंगाबाद जिले के बारुण के तत्कालीन सीओ बसंत कुमार राय व भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाने के तत्कालीन प्रभारी कृपाशंकर साह शामिल हैं. विस्‍तृत खबर

Aligarh News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर कब तक बनकर तैयार होगा? चंपत राय ने दिया यह जवाब

Aligarh News: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय बुधवार को अलीगढ़ आए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, निर्माण के लिए जनता के सहयोग पर संबोधित किया. विस्‍तृत खबर

समान नागरिक संहिता पर सुशील मोदी ने दी सफाई, बिहार में लागू करने की नहीं कही बात

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि उन्होंने बिहार में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कभी नहीं कही. उन्होंने कहा कि मैंने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर अपने भाषण में गृह मंत्री अमित शाह के इस वक्तव्य की चर्चा की थी कि भाजपा शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. विस्‍तृत खबर

Covid-19 Vaccine की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच का अंतर होगा कम! सरकार जल्द ले सकती है फैसला

देश के कई राज्यों में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ रहे मामलों के बीच कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच के अंतराल को मौजूदा नौ महीने से घटाकर छह महीने कर सकती है. विस्‍तृत खबर

GT vs SRH IPL 2022: राशिद खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर गुजरात को दिलायी जीत, उमरान के 5 विकेट बेकार

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. यह गुजरात टाइटंस की सातवीं जीत है और टीम 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. मैच के हीरो फिरकी के जादूगर राशिद खान रहे. लेकिन उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल दिखाया है. विस्‍तृत खबर

Prashant Kishor की भविष्य में फिर से एंट्री पर कांग्रेस ने कहा- हमारे खिड़की, दरवाजे खुले रहते हैं

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में एंट्री से इनकार करने के बाद से सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. इस बीच, भविष्य में प्रशांत किशोर की बतौर सलाहकार सेवा लेने से जुड़े सवाल पर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह एक जीवंत संगठन है और सुझाव के लिए उसके खिड़की एवं दरवाजे खुले रहते हैं. विस्‍तृत खबर

Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला का केंद्र से सवाल, अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है. उमर अबदुल्ला ने लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद, बिजली कटौती और बाकी कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा है. श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे मजहब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है. सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं? विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version