सुबह की न्यूज डायरी: आज गुजरात दौरे पर पीएम मोदी और अमित शाह, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Today Newswrap: पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को भारत ने मदद की है. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 7:12 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (28 मई, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरो पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • आज गुजरात दौरे पर होंगे पीएम मोदी और अमित शाह. कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट में पटेल समुदाय की रैली को भी करेंगे संबोधित

  • आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को फिर मिली भारतीय मदद

  • यूपी के नोएडा के थाना फेज-2 एरिया में मौजूद एटीएम में देर रात लगी आग.

  • जम्मू-कश्मीर- लश्कर का एक आतंकवादी सहयोगी क्रीरी के ऑथुरा बाला से गिरफ्तार

  • बुकर प्राइज मिलने के बाद बोलीं गीतांजलि श्री, साहित्य के प्रति जिम्मेदारी

  • बढ़ी

  • एशिया कप हॉकी में टीम इंडिया जापान के साथ खेलेगी सुपर-4 मुकाबला.

अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
IAS Pooja Singhal Case: राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों के बारे में प्रेम प्रकाश ने साधी चुप्पी

रांची: प्रेम प्रकाश यानी पीपी अपने राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों से जुड़े सवालों का जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं. उससे शुक्रवार को तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. शुक्रवार को भी वह दिन के करीब 10.15 बजे इडी कार्यालय पहुंचे. मीडियाकर्मियों से बचने के लिए वह कार से उतरने के बाद दौड़ कर इडी कार्यालय के अंदर घुस गये. इडी कार्यालय पहुंचने के लिए उन्होंने जिस कार का इस्तेमाल किया, वह मेसर्स हर्बल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की बतायी जाती है. विस्‍तृत खबर

लद्दाख में सैनिकों का वाहन नदी में गिरा, पटना के लाल समेत 7 जवानों की हुई मौत, आज विशेष विमान से आयेगा शव

पटना. थल सेना के जवानों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये. मृत जवानों में पटना के पालीगंज प्रखंड के परियों गांव के 24 वर्षीय रामानुज यादव भी शामिल हैं. रामानुज के शव को विशेष विमान से शनिवार को पटना लाया जायेगा और फिर यहां से परियों गांव में ले जाया जायेगा. विस्‍तृत खबर

मेरठ: भाजपा कार्यकर्ताओं का यहां आना मना है- थाने में लगा पोस्टर हुआ वायरल, अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मेडिकल थाने में लगे एक बैनर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल बैनर में लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने पर आना मना है. थाने की दीवार में लगे बैनर सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई. अधिकारियों ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं. विस्‍तृत खबर

झारखंड में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे पिछड़े तो उच्च कक्षाओं की स्थिति बेहतर- रिपोर्ट

रांची: झारखंड की प्राथमिक कक्षा के बच्चे पढ़ने में राष्ट्रीय स्तर के बच्चों की तुलना में कमजोर हैं, वहीं कक्षा बढ़ने के साथ बच्चों की पढ़ाई बेहतर होती जाती है. कक्षा आठ व दस के बच्चों की उपलब्धि राष्ट्रीय औसत के बराबर है. केंद्रीय सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नैस ) की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी कर दी गयी. रिपोर्ट में स्कूली शिक्षा में देशभर के राज्यों की तुलनात्मक स्थिति के बारे में बताया गया है. विस्‍तृत खबर

ज्ञानवापी विवाद: अपने देव स्थान को कतई नहीं छोड़ेंगे, वहां मंदिर था और रहेगा- पूर्व BJP सांसद का बड़ा बयान

Varanasi News: पूर्व सांसद और भाजपा नेता डा. रामविलास वेदांती ने शुक्रवार को वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण (Gyanvapi Masjid Case) को लेकर कई बयान दिये. इस मामले पर उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाषयी मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा. पूर्व सांसद ने ओवैसी और अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पाकिस्तान के रास्ते चल रहे हैं. दोनों नोताओं का बयान देश तोडऩे वाले है, उन पर देश द्रोह का मुकदमा होना चाहिए. विस्‍तृत खबर

Samsung जल्द लॉन्च कर सकता है अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Samsung की M सीरीज लोगों के बीच बहुत प्रसिद्द है. बजट बायर्स M सीरीज के स्मार्टफोन काफी पसंद करते हैं. इन स्मार्टफोन में आपको कम कीमत पर जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं. Samsung M सीरीज हमेशा ही मार्केट में छाया रहता है. पिछले महीने Samsung ने अपने 2 नए स्मार्टफोन M33 5G और M53 5G को लॉन्च किया था और अब जल्द ही अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन M13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. विस्‍तृत खबर

IPL 2022: जोस बटलर ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में अब भी हैं काफी पीछे

राजस्थान रॉयल्स के स्टार जोस बटलर ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में चार शतक लगाकर टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. जोस बटलर ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही उनका रिकॉर्ड तोड़ा है. जोस बटलर की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर दो में आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया है. विस्‍तृत खबर

Prithviraj: करणी सेना की धमकी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल बदला, अब हुआ सम्राट पृथ्वीराज

Akshay Kumar Prithviraj name changed: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. बीते दिनों करणी सेना (Karni sena) ने फिल्म का विरोध किया और इसके नाम को बदलने की मांग की थी. जिसके बाद अब यशराज फिल्म ने इसका नाम बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक अब फिल्म का नया नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रख दिया गया है. बता दें कि इससे पहले साल 2018 में पद्मावत की रिलीज के समय भी ऐसा ही कुछ हुआ था. वाईआरएफ ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version