23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: पीएम मोदी आज भारत के पहले सेमीकॉन सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Today's NewsWrap : पीएम मोदी बेंगलुरु में भारत के पहले सेमीकॉन सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. दक्षिण कोरिया में अगले हफ्ते से मास्क की बाध्यता खत्म हो जाएगी. कोरोना के मामने लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 29 अप्रैल, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में भारत के पहले सेमीकॉन सम्मेलन का आज उद्घाटन करने वाले हैं.

-पश्‍चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के पीड़ित दिल्ली में कैंडिल मार्च निकालेंगे. वे इसके बाद राष्ट्रपति-गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन आज करेंगे.

-मदीना में पाकिस्तान पीएम के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को देखकर चोर चोर के नारे लोगों ने लगाये.

-दक्षिण कोरिया में अगले हफ्ते से मास्क की बाध्यता खत्म हो जाएगी.

-उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को उत्तराखंड में स्थित अपने गांव जाएंगे.

-IPL में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाना है.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
UP: जेल में ही मनेगी आजम खां की ईद, योगी सरकार की एप्लीकेशन ने कर दिया खेल, जमानत पर 4 मई को होगी सुनवाई

सपा विधायक आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं और बाहर उनकी रिहाई को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं ईद के पहले आजम खान की रिहाई का रास्ता देख रहे उनके परिवार के लोगों को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल, उनको ईद तक जमानत नहीं मिल सकेगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनकी जमानत पर 4 मई को सुनवाई होगी. आजम खान के 72वें और अंतिम मामले में बृहस्पतिवार को जमानत मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. विस्‍तृत खबर

Video जदयू के इफ्तार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हुए शामिल, मांझी के बगल में बैठे तेज प्रताप

जदयू की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव शामिल हुए. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव एक दूसरे से ऐसे मौके पर मिले हैं. इफ़्तार की ख़ास बात ये रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को विदा किया और जब तेज प्रताप कहीं पीछे रह गये तो फिर उनके भी आने का इंतज़ार किया. विस्‍तृत खबर

दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगी ममता बनर्जी, लेकिन पीएम मोदी से नहीं करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत जरूर करेंगी, लेकिन वे वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं करेंगी. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. पीएम से मुलाकात नहीं करने को लेकर उन्होंने कहा है कि मेरे लिए मजदूर दिवस (एक मई) और ईद पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इसलिए मैंने वापसी का टिकट भी बुक करा लिया है. विस्‍तृत खबर

बिहार के चार शहरों में रिंग रोड बनाने का रास्ता साफ, फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद शुरू होगा निर्माण

मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन चारों शहरों में रिंग रोड निर्माण की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश एनएचएआई को दिया है. चारों शहरों में रिंग रोड बनाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नयी दिल्ली स्थित उनके आवास में मुलाकात कर राज्य की समस्याओं से अवगत करवाया. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का उनके प्रस्‍ताव पर सकारात्‍मक रुख रहा है. विस्‍तृत खबर

Jharkhand News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

राज्य के बदलते हालात से कांग्रेस के आला नेता अवगत हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है़ं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार की सुबह दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की़ इस मौके पर वर्तमान राजनीतिक हालात और संगठन तक पर चर्चा हुई़ विस्‍तृत खबर

BHU Iftar Party : इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल, छात्रों ने वीसी आवास के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद से कैम्पस का माहौल गरमाया हुआ है. छात्रों ने इसका जमकर विरोध करते हुए कुलपति पर विश्वविद्यालय का शैक्षणिक व सद्भावपूर्ण वातावरण बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. विस्‍तृत खबर

DC vs KKR, IPL 2022: कुलदीप यादव की फिरकी का जादू, दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हराया

कुलदीप यादव के चार विकेट के दम पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया. दिल्ली की केकेआर पर मौजूदा सीजन में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में 6ठे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. विस्‍तृत खबर

मां को लेकर हैदराबाद गये सीएम हेमंत सोरेन, आज जायेंगे दिल्ली, पीएम मोदी संग बैठक में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी माता रूपी सोरेन को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद लेकर गये हैं. गुरुवार को दिन के 1.25 बजे वह विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हुए. उनकी माता का इलाज हिल व्यू अस्पताल में हो रहा था. विस्‍तृत खबर

Jharkhand News: माइनिंग लीज मामले में नहीं हो सकती किसी की बर्खास्तगी

Jharkhand Mining Scam: खदान लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन पर लगाये गये आरोप का मामला फिलहाल भारत निर्वाचन आयोग के पास है. आयोग के फैसले पर सबकी निगाहें हैं. सरकार भी अपने स्तर पर कानून के जानकारों से राय-मशविरा कर रही है. इधर, एक निजी टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार गांगुली ने कहा है कि खनन लीज मामले में हर पहलू को देखने की जरूरत है. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें