19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: झारखंड में JMM-कांग्रेस गठबंधन से Congress को राज्यसभा में सीट मिलने की संभावना!

Today Newswrap: हरियाणा में आज सियासी दलों की मेगा रैली, झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन से कांग्रेस को राज्यसभा सीट मिलने की संभावना है. सिंधु जल संधि पर बात करने आएगा पाकिस्तान का एक डेलिगेशन. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (29 मई, रविवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • हरियाणा में सियासी दलों की मेगा रैली, केजरीवाल, खट्टर और हुड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित,.

  • झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन से कांग्रेस को राज्यसभा सीट मिलने की संभावना है: सूत्र

  • आज पीएम मोदी अपने खास रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को करेंगे संबोधित.

  • सिंधु जल संधि पर बात पाकिस्तान का एक डेलिगेशन अगले हफ्ते भारत आएगा.

  • दोबारा शुरू होंगी भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री और बंधन एक्सप्रेस.

  • ब्राजील में कुदरत का कहर, बाढ़ के बाद भूस्खलन से 31 की मौत

  • रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार UEFAChampionsLeague FINAL जीता.

  • बिल गेट्स ने वैक्सीनेशन अभियान के लिए की भारत की तारीफ

अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
BJP का हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में मधु कोड़ा से भी निकली आगे, अब करेंगे विदाई

रांची: भाजपा ने राज्य की हेमंत सरकार को हर स्तर पर घेरने की रणनीति बनायी है. हजारीबाग में शनिवार को प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने तक भाजपा कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे. विस्तृत खबर

प्रेम प्रकाश को बिना किसी पद के मिलते रहे हैं सरकारी बॉडीगार्ड, अब पुलिस मुख्यालय करेगा जवाब तलब

रांची : प्रेम प्रकाश को रांची और बोकारो से सरकारी अंगरक्षक उपलब्ध कराये गये. अब पुलिस मुख्यालय ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए संबंधित जिलों के एसपी से जवाब तलब करने की बात कही है. इसमें सबसे बड़ी बात है कि इडी कार्रवाई की जद में आये सत्ता गलियारे के मास्टरमाइंड पीपी उर्फ प्रेम प्रकाश न तो बड़े व्यवसायी हैं और न ही कोई बड़े जनप्रतिनिधि. लेकिन सत्ता के शीर्ष लोगों से नजदीकियों के कारण उन्हें झारखंड में लंबे समय से अंगरक्षक मिलते रहे हैं. ‍विस्तृत न्यूज

बिहार के जमुई में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार, इस इलाके में 22 से 28 करोड़ टन सोना होने का अनुमान

पटना. जमुई जिले में ‘देश के सबसे बड़े’ स्वर्ण भंडार को खोजने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) के एक सर्वेक्षण के अनुसार जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है.विस्तृत खबर

UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, ऑफिस में महिलाएं शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं करेंगी काम

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Big Decision of Yogi Government) ने कामकाजी महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि किसी भी महिला कर्मचारी को उसकी लिखित सहमति के बिना सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद काम करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इस आदेश में योगी सरकार ने ये भी कहा है कि विशेष परिस्थितियों में अगर महिला कर्मचारी को रोका गया है तो उसके लिए लिखित परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा महिलाओं को कंपनी की ओर से निशुल्क वाहन उपलब्ध करवाना होगा. विस्तृत खबर

झारखंड पंचायत चुनाव: बैलेट बॉक्स छीनकर पानी डालने वाले 2 मुखिया प्रत्याशी समेत 5 को जेल, यहां फिर वोटिंग

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझगांव प्रखंड में झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया के दौरान सेक्टर 15 के पुरतीसाई उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (हेपेरबुरू) के बूथ नंबर 100 व 117 पर मतपेटी (बैलेट बॉक्स) में पानी डालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दो मुखिया प्रत्याशी समेत 5 लोगों को जेल भेज दिया गया है. विस्तृत खबर

मुंबई-गोरखपुर SpiceJet Boeing 737 विमान के विंडशील्ड में थी दरारें, विमान मुंबई लौटा

मुंबई से गोरखपुर जाने वाला SpiceJet Boeing 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. SpiceJet Boeing 737 की बाहरी विंड शील्ड में दरारें देखने के बाद पायलट इन कमांड ने विमान को वापस मुंबई ले जाने का निर्णय किया. एटीसी की मदद से मुंबई में विमान को सफलतापूर्वक लैंड करवा लिया गया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

विस्तृत खबर.

IPL 2022: खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, जानें हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा

IPL 2022 Prize Money: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 दिन रविवार को शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा. पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया था. फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

विस्तृत खबर

Tesla की कार भारत कब आयेगी? Elon Musk ने दिया दो टूक जवाब

Tesla in India : टेस्ला की कार भारत में कब आयेगी? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है. अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में है. भारत में अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनानेवाली कंपनी टेस्ला के भविष्य को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत को लेकर अपनी शर्त सार्वजनिक कर दी है. एलन मस्क की बातों से स्पष्ट हो गया है कि वह भारत में पहले टेस्ला की कारों की बिक्री चाहते हैं, इसके बाद ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार करेंगे. विस्तृत खबर

Weekly Rashifal (29 मई से 4 जून): इस सप्ताह वृष, मिथुन समेत इन 4 राशि वालों को रहना होगा सतर्क

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 29 May To 4 June 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (29 मई से 4 जून तक). दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिर्विद के अनुसार जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). देखें हेल्थ (Weekly Health Rashifal), लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), करियर (Weekly Career Rashifal), बिजनेस (Weekly Business Rashifal) राशिफल…. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें