15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के आंतरिक मामलों में दिया दखल, कहा- धार्मिक हमले बढ़े

Today Newswrap today : पीएम मोदी आज लखनऊ में 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के आंतरिक मामलों में दखल दिया, कहा- धार्मिक हमले बढ़े. सेनेगल में वेंकैया नायडू ने भारतीय समुदाय से नियमों का पालन करने की नसीहत, बोले - मातृभूमि से जुडे रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (3 जून, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, जाएंगे अपना पैतृक गांव

  • जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर अमित शाह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से करेंगे बैठक

  • सेनेगल में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा, अवसर प्रदान करने वाले नियमों का पालन करें, मातृभूमि से जुडे रहें

  • उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव की आज मतगणना होगी, सीएम धामी हैं भाजपा के प्रत्याशी

  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के आंतरिक मामलों में दिया दखल, कहा- भारत में धार्मिक हमले बढ़े

  • सोनिया गांधी के बाद केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर कोरोना पॉजिटिव

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा, भारत की सभी भाषाएं राष्ट्र की भाषा हैं

  • अक्षय कुमार ने लोगों से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बारे में सोशल मीडिया खराब पोस्ट करने से बचने की अपील की

  • रेस्टोरेंटों वसूले जाने वाले सेवा शुल्क की जांच कराएगी केंद्र सरकार

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
जम्मू-कश्मीर में बिहारी श्रमिक की हत्‍या, आतंकियों ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दिलखुश को मारी गोली

श्रीनगर/पटना. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने बैंक परिसर में बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वह राजस्थान के रहने वाले थे. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गयी है. वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का यह आठवां मामला है.

विस्तृत खबर

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0: पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के बीच आज लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ स्‍थि‍त इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. सुबह छह बजे से छोटे और बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू करने का फैसला किया गया है.

विस्तृत खबर

बिहार के 11 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा

गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को राज्य के 11 जिलों से गुजरेगी. फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे को नौ जिलों से होकर गुजरने की केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज और किशनगंज जिले शामिल थे.

विस्तृत खबर

Jharkhand News: बढ़ेगा पारा शिक्षकों का मानदेय, जुलाई में होगी पहली आकलन परीक्षा

Jharkhand News, Ranchi: झारखंड राज्य में पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की पहली आकलन परीक्षा जुलाई में होगी. परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में जैक को पत्र भेज दिया है.

विस्तृत खबर

…तो रेगिस्तान बन जायेगा पलामू, जानिए क्यों तेजी से हो रहा जलवायु परिवर्तन

सैकत चटर्जी, मेदिनीनगर- पलामू, गढ़वा, लातेहार अर्थात पूरा पलामू प्रमंडल रेगिस्तान बनने की ओर अग्रसर है. यह कहना है देश के जाने-माने पर्यावरणविद, वन्य प्राणी विशेषज्ञ सह नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी के संस्थापक डॉ दयाशंकर श्रीवास्तव का. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने झारखंड के पलामू की भविष्य की जो तस्वीर पेश की है, वह भयावह है.

विस्तृत खबर

चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी ने बढ़ायी इस टेस्ट क्रिकेटर की टेंशन, बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव

टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गयी है. उनकी वापसी ने हनुमा विहारी के लिए टेंशन बढ़ा दिया है. हालांकि विहारी ने कहा कि उनको इस बात से कोई चिंता नहीं है. हनुमा ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी.

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 03 जून 2022: मिथुन, तुला ,मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 03 जून 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें