सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 30 अप्रैल, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस को आज संबोधित करने वाले हैं.
-हनुमान चालीसा विवाद में जेल में बंद सांसद नवनीत राणा की जमानत पर मुंबई सेशन कोर्ट में आज भी सुनवाई होनी है.
-फिलिस्तीनी सरकार ने दावा करते हुए कहा है कि इजरायली बलों के साथ संघर्ष में हमारे कई नागरिक मारे गये हैं.
-रूस ने कहा है कि NATO से कोई लड़ाई नहीं, गतिरोध के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है.
-पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मियों की छुट्टी की जाएगी.
-चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने कोविड टेस्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है.
-ओम प्रकाश राजभर ईद से पहले आजम खान से मिलने जाएंगे.
-IPL में दोपहर 3:30 बजे गुजरात-बेंगलुरु और शाम 7:30 बजे राजस्थान-मुंबई के बीच मुकाबला आज होना है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर झारखंड में खाद की आपूर्ति पर पड़ सकता है. केंद्र ने झारखंड सरकार को भी इससे अवगत कराया है. केंद्र ने राज्य सरकार से कहा है कि इस वर्ष खरीफ के मौसम में खाद की आपूर्ति पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. विस्तृत खबर
राज्य में 702 डेंटल हाइजिनिस्ट की बहाली होगी. इन्हें सदर, अनुमंडल, रेफरल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किया जायेगा. कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में डेंटल हाइजिनिस्ट के 702 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ स्कीम को भी मंजूरी दी गयी. विस्तृत खबर
भारत की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अप्रैल महीने के दौरान भीषण गर्मी का रिकॉर्ड पिछले 72 में दूसरी बार टूट गया. हालत यह कि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान का पारा 46 डिग्री के करीब पहुंच गया, जबकि मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रशासन-पुलिस अफसरों ने भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. 27 करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए सरकारी आवास एवं सरकारी योजनाओं को उतारने की तैयारी है. इसके साथ ही भूमाफियाओं के कब्जे वाली अन्य जमीनों को भी कब्जामुक्त कराने के लिए चिन्हीकरण किया जा रहा है. विस्तृत खबर
नाबालिग की शादी कराने पर शुक्रवार को लातेहार थाना में बीडीओ मेघनाथ उरांव ने लड़की के माता-पिता समेत 400 बाराती पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ गांव का है. बीडीओ ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 27 अप्रैल को कुरा की नाबालिग से नावागढ़ निवासी होरिल साव के पुत्र सुभाष कुमार प्रसाद की शादी तय हुई थी. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने और उनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को फालतू बताया है. देश के कुछ राज्यों में ‘धार्मिक स्थल और लाउडस्पीकर ‘ की सियासत से खुद को दूर बताया. शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित ‘ इफ्तार ‘ में शरीक होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार में लाउड स्पीकर हटाने का कोई मतलब नहीं है. विस्तृत खबर
गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के जद्दु पट्टी गांव के पास अंडा फॉर्म के समीप सड़क के किनारे लगभग एक साल के बच्चे का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ ग्रामीण उसी रास्ते जा रहे थे. विस्तृत खबर
पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया है. इस जीत के बाद लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. लखनऊ के अब 12 अंक हो गये हैं. वहीं, पंजाब इस हार के बाद अंक तालिका में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गयी है. विस्तृत खबर
Surya Grahan 2022: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण कल यानी शनिवार को लगने जा रहा है. यह ग्रहण 30 अप्रैल और 1 मई के बीच लगेगा. यह ग्रहण मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 8 मिनट तक रहेगा. विस्तृत खबर