आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (30 अगस्त, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
जाने-माने अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन
-
अंकिता हत्याकांड को लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की उठी मांग.
-
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और निशिकांत दुबे कल जाएंगे झारखंड, अंकिता के परिजनों से करेंगे मुलाकात
-
पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, 1100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.
-
लाहौर अस्पताल की मनमानी, बिल न देने पर पाक हॉकी टीम के पूर्व कप्तान का शव देने से इनकार किया.
Ankita Murder Case: दुमका की बेटी अंकित हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेतागण राज्य सरकार समेत डीएसपी नूर मुस्तफा को निशाने पर लिया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका के डीएसपी नूर मुस्तफा को लेकर काफी शिकायतें आ रही है. पीड़िता की उम्र बढ़ाकर उसे बालिग दिखाना अपराधियों को बचाने की साजिश है. ऐसे में डीएसपी के ऊपर भी 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए.
रांची: जिस देश के आधे राज्यों में केंद्र सरकार सिर्फ सरकार गिराने और बनाने का काम कर रही है, उसका भविष्य क्या हो सकता है? यह बात सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को कही. वह सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचने पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. विधायकी को लेकर कायम की असमंजस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि आप लोग राज्यपाल से ही पूछें, तो बेहतर होगा.
पटना. बिहार में सभी विश्वविद्यालयों से संबद्ध करीब 280 से अधिक सरकारी कॉलेजों में इ-लाइब्रेी की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए सभी कॉलेजों की लाइब्रेी को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है. विशेष बात यह होगी कि देशदुनिया के तमाम बड़े विश्वविद्यालय की विशेष व दुर्लभ इ-बुक्स को भी इसे कनेक्ट किया जायेगा. इससे रिसर्च स्कॉलर को काफी फायदा होगा. विशेष यह कि यह सुविधा विद्यार्थी को बिना किसी शुल्क के मिलेगी. इस तरह बिहार के उच्च शिक्षण संस्थानों के 23 लाख से अधिक विद्यार्थी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.
Jharkhand News : झारखंड के धनबाद जिले के निरसा स्थित आसनसोल रेल डिवीजन अंतर्गत थापरनगर रेलवे स्टेशन से एमपीएल जाने वाली रेलवे ट्रैक के नीचे हुई भू-धंसान का दायरा बढ़ जाने से एमपीएल की लूप लाइन के रेलवे ट्रैक को भी प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा दिया है. सोमवार को मामले की जानकारी लेने स्पेशल ब्रांच व गोपनीय शाखा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और एमपीएल के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इधर, जांच के दौरान रेलवे ट्रैक के नीचे धंसी भूमि को देखकर अधिकारी भी हतप्रभ रहे.
Jio Meta Partnership : प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा और जियो प्लैटफॉर्म्स ने जियोमार्ट को संदेश मंच व्हॉट्सऐप पर शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. इस साझेदारी से रिलायंस रिटेल के ग्राहक व्हॉट्सऐप पर किराना सामान का ऑर्डर कर सकेंगे.
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. उनके सहयोगी सुधीर सांगवान ने मान लिया है कि उन्होंने बीजेपी नेता को एमडीएमए ड्रग्स (MDMA Drugs) लिक्विड रूप में दी थी. अंजुना थाना प्रभारी ने सोनाली फोगट मामले में एक ‘शिकायत प्रति’ दायर की है जिसमें कहा गया है कि कर्लीज बीच स्टैक, अंजुना, बर्देज़ गोवा के मालिक और प्रबंधन ने जानबूझकर अपने परिसर को मादक गतिविधियों को करने की परमिशन दी थी.
Jio Meta Partnership : प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा और जियो प्लैटफॉर्म्स ने जियोमार्ट को संदेश मंच व्हॉट्सऐप पर शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. इस साझेदारी से रिलायंस रिटेल के ग्राहक व्हॉट्सऐप पर किराना सामान का ऑर्डर कर सकेंगे.
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…