आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (30 मई, रविवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है, 30 मई को ही हिंदी के पहले अखबार उदंत मार्तण्ड की हुई थी शुरुआत
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘पीएम केअर्स फॉर चिल्ड्रेन’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
-
दिल्ली में आज कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे मुंबई के नेता
-
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की सूची में इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल, पवन खेड़ा का जिक्र नहीं
-
दोनों पक्षों को सौंपी जाएगी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी की रिपोर्ट
-
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा में हो सकते हैं शामिल
-
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर भाजपा सांसद हंस राज हंस ने जताया दुख
-
नेपालः खराब मौसम के कारण रुका तारा एयर के लापता विमान को खोजने का अभियान
-
आईपीएल 2022 के खिताब पर गुजरात टाइटन्स का कग्जा, राजस्थान रॉयल्स को दी करारी शिकस्त
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में राज्य चलाने के लिए भारी संघर्ष करना पड़ रहा है. इस समय झारखंड में ईडी का विचरण हो रहा है. राज्य के सभी अधिकारियों को डराकर रखा जा रहा है. सोची-समझी रणनीति के तहत पूरे देश में झारखंड की छवि खराब की जा रही है. हमारी सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है.
वाराणसी की जिला और फास्ट ट्रैक अदालत में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई 30 मई को होने जा रही है. सोमवार को ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों की दो प्रमुख अदालतों में सुनवाई होनी है. इसमें जिला जज और फास्ट ट्रैक अदालत में होने वाली सुनवाई शामिल है.
पंजाब के मानसा जिले में आज अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. भगवंत मान सरकार की ओर से मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई इस घटना को लेकर पंजाब में सियासी पारा चढ़ने लगा है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को स्तब्ध करने वाला बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दोषी को कठोरतम सजा दी जाएगी.
रांची: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने झारखंड से प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. दूसरी ओर झारखंड से सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की घोषणा पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. संभवत: आज पत्ते खोले जायेंगे.
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मूसा नगर थाना क्षेत्र के बीआरडी महाविद्यालय के पास बस और कार की टक्कर हो गई. हादसे में मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई. चित्रकूट में कामतानाथ जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओ से भरी कार और स्कूली बस में जोरदार टक्कर हुई.
क्या आपने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के बारे में सुना है. यदि सुना है तो इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. जी हां…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई यानी सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares For Children Scheme) के तहत लाभ जारी करने वाले हैं.
कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने रविवार को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने 50वें बर्थडे पार्टी में सेलिब्रिटी दोस्तों को इनवाइट किया था. पार्टी काफी शानदार और ग्रैंड थी और इसमें तमाम स्टार्स दिखे. स्टार-स्टडेड इस पार्टी में सितारों ने जमकर एंजॉय किया और खूब सारी तसवीरें शेयर की.
WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी अपने डे टू डे लाइफ में करते हैं. WhatsApp, Meta के अंतर्गत आने वाला एक मेसेजिंग ऐप है. यह चुटकी में हमें हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से जोड़ देता है. हमारे और आपके साथ-साथ अब हैकर्स भी WhatsApp पर पूरी तरह से घुस चुके हैं. आये दिन ठगी के नए केस सामने आ रहे हैं.
Vat Savitri Vrat 2022: अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं वट सावित्री व्रत रखती हैं. हर वर्ष की तरह इस साल भी ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को यह उपवास पड़ रहा है. 30 मई को इस बार वट सावित्री, शनि जयंती के साथ ही सोमवती अमावस्या का संयोग भी बना है.
Weekly Tarot Rashifal, 30 May To 5 June 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (30 मई से 5 जून तक).