आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (31 अगस्त, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
बिहार के मंत्री कार्तिक कुमार और शमीम अहमद के विभागों की कर दी गई अदला-बदली
-
जोधपुर में आज अमित शाह भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में होंगे शामिल
-
दिल्ली के इंद्रलोक में खिलौने की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची
-
सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन, यूएसएसआर के विखंडन में रही अहम भूमिका
-
पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े आज होंगे जारी
-
जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर आज संज्ञान लेगा कोर्ट
-
सोनाली फोगाट की मौत का मामले की जांच के लिए आज हरियाणा पहुंच सकती है गोवा पुलिस
-
अंकिता के परिजनों से आज मिलेंगे भाजपा नेता कपिल मिश्रा और निशिकांत दुबे
-
अंकिता हत्याकांड: एनसीपीसीआर और महिला आयोग की टीम आज जाएगी दुमका
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर दलबदल की तलवार लटक रही है़ 10वीं अनुसूची के तहत श्री मरांडी के खिलाफ मिली शिकायत पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सुनवाई पूरी कर ली है़ 21 जनवरी 2021 से स्पीकर के न्यायाधिकरण में शुरू हुई सुनवाई मंगलवार को पूरी हो गयी है़ स्पीकर ने फैसला रिजर्व रख लिया है़ वह कभी भी इस मामले में फैसला सुना सकते हैं.
माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये.
लगातार दूसरी जीत के साथ अफगानिस्तान एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी के बाद नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की नाबाद पारियों से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से कराराी मात दी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और मशहूर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड की मौजूदा जांच से उनकी बेटी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा, गोवा पुलिस की जांच से परिवार को संतुष्टी नहीं हो रही है, इसलिए उनकी मां की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से करायी जाए.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री तेलंगाना सरकार की ओर से सिकंदराबाद में मरे गये 12 लोगों के आश्रितों को तीन-तीन लाख व गलबान घाटी में शहीद हुए पांच जवानों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया की सहायता प्रदान करेंगे.
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इससे कार्यों में सफलता मिलती है. इस अवसर पर लोग गणपति जी की मूर्ती अपने घर में स्थापित करते हैं. मान्यता है कि मुड़ी हुई सूंड के कारण ही इन्हें वर्कतुण्ड कहा जाता है.
आज तारीख है 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक का राशिफल.