आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (4 जुलाई, सोमवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर में करेंगे डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ.
-
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना.
-
डेनमार्क फायरिंग में अब तक तीन लोगों की मौत.
-
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज करेंगे कैबिनेट का विस्तार.
-
दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू.
-
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला कोर्ट में आज सुनवाई
Jharkhand News: NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज झारखंड आ रही है. इस दौरान वे पक्ष-विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्थन मांगेगी. बता दें कि पूर्व में द्रौपदी मुर्मू मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर समर्थन मांगा था, लेकिन झामुमो की ओर से अभी तक राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा में किसे वोट देना है, यह तय नहीं हुआ है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को इसके लिए अधिकृत किये गये हैं.
पटना. वाराणसी से कोलकाता वाया रांची एक्सप्रेस-वे का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगा. फिलहाल इसे बनाने के लिए अलाइनमेंट तय हो चुका है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. करीब 686 किमी लंबाई में करीब 24 हजार 275 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे बिहार के तीन जिलों कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों से होकर गुजरेगा. इससे इन जिलों से कोलकाता तक आवागमन में करीब 50 फीसदी समय की बचत होगी. साथ ही बिहार को उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से नयी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी.
PM Narendra Modi in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार 5 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. आत्मनिर्भरता के लिए पीएम मोदी ने 5एफ (5F- फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन, फॉरेन) का मंत्र भी दिया. पीएम मोदी ने 5एफ को इस तरह से परिभाषित किया-
पटना. वाराणसी से कोलकाता वाया रांची एक्सप्रेस-वे का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगा. फिलहाल इसे बनाने के लिए अलाइनमेंट तय हो चुका है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. करीब 686 किमी लंबाई में करीब 24 हजार 275 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे बिहार के तीन जिलों कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों से होकर गुजरेगा. इससे इन जिलों से कोलकाता तक आवागमन में करीब 50 फीसदी समय की बचत होगी. साथ ही बिहार को उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से नयी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी.
Petrol vs Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है. खास कर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी आयी है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग अब इस ओर रुख कर रहे हैं. डिमांड बढ़ते देख कर कंपनियां भी आये दिन दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के नये-नये मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही हैं. ऑटो एक्सपर्ट का भी मानना है कि पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण ही लोग दूसरे विकल्प पर ध्यान दे रहे हैं. यह वाहन पर्यावरण के अनुकूल है.
लोकप्रिय टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री शिवांगी जोशी भी नजर आ रही हैं. उन्होंने पहले स्टंट में ही दर्शकों का दिल जीत लिया. उनका कहना है कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व के नए पहलुओं को तलाशने और अनुभव प्राप्त करने के लिए स्टंट आधारित रियलिटी सीरीज ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेने का फैसला किया.
आज तारीख है 04 जुलाई 2022 दिन सोमवार आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया गया है. पढ़ें आज का राशिफल.