सुबह की न्यूज डायरी: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज रेपो रेट का करेंगे ऐलान, ब्याज दरों में हो सकता है बदलाव
Today NewsWrap : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे. रिजर्व बैंक गवर्नर आज रेपो रेट का ऐलान करेंगे. ब्याज दरों में बदलाव की संभावना है. संजय राउत की पत्नी आज ईडी के सामने पेश होंगी. दिनभर की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (5 अगस्त, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी कांग्रेस
-
जम्मू क्षेत्र में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
-
दिल्ली के दौरे पर गए देवेंद्र फडणवीस आज भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात
-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगी मुलाकात
-
शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने होंगी पेश
-
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज रेपो रेट का करेंगे ऐलान, ब्याज दरों में हो सकता है बदलाव
-
अमेरिका ने मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल का किया ऐलान
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
CWG 2022: सुधीर पैरा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने, भारत के खाते में कुल 20 मेडल
भारत के सुधीर (Sudhir) ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 6 गोल्ड मेडल सहित 20 पदक आ चुके हैं. सुधिर की जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई दी.
झारखंड कैश कांड: गिरफ्तार कांग्रेस विधायक को पहले मिल चुके थे 75 लाख रुपये, CID जांच में खुलासा
रांची : बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल इस मामले में कोलकाता सीआइडी हवाला कारोबारी महेंद्र अग्रवाल लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीनों विधायकों तक इससे पहले भी 75 लाख रुपये पहुंचाये गये थे. बुधवार को देर रात तक पूछताछ के बाद महेंद्र को घर भेज दिया गया था.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, बिहार निवासी मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी हमले में मरने वाले मजदूर की पहचान बिहार के परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है. दोनों की हालत स्थिर है.
Commonwealth Games 2022 Day 8 Live: सुधीर ने भारत को दिलाया 6ठा गोल्ड, भारत के खाते में कुल 20 मेडल
Commonwealth Games 2022 Day 8 Live Updates: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 8वां दिन है. 7वें दिन भारत के खाते एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया. भारत के सुधिर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं श्रीशंकर ने लंबी कूद में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. इसके साथ ही भारत के खाते में पदकों की कुल संख्या 20 हो गयी है. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.
आलिया भट्ट की फिल्म ‘Darlings’ पर इस वजह से भड़के लोग, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग
आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. एक्ट्रेस इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि आलिया फिल्म में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला बदरुनिसा शेख का किरदार निभा रही हैं. लेकिन वो खुद को संभालती है और बाद में बदला लेती है. वहीं इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी है. सोशल मीडिया पर बायकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है.
बिहार में आइएएस सेंथिल समेत चार की संपत्ति होगी जब्त, इडी ने विशेष कोर्ट में दाखिल किया आरोप पत्र
पटना. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पटना नगर निगम के पूर्व कमिश्नर आइएएस के सेंथिल समेत चार लोगों की अवैध रूप से अर्जित 2.60 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति को चिह्नित करते हुए पटना जिला जज की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. इडी अब इन सभी चिह्नित की गयी संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही करेगा.
Jharkhand: अधिवक्ता राजीव कुमार के घर और भाई के राइस मिल पर बंगाल पुलिस का छापा, मिले कई अहम दस्तावेज
रांची : कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के रांची स्थित घर, दफ्तर व भाई की राइस मिल पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ थी. कोलकाता पुलिस की टीम सर्च वारंट लेकर दिन के करीब तीन बजे रांची पहुंची थी और छापेमारी रात 11.25 बजे के करीब समाप्त हुई.
Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 12,771 पदों पर होगी बहाली, एक सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका
बिहार में स्वास्थ्य विभाग में स्थायी पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विभिन्न कोटि के 12771 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों से एक सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है. स्वास्थ्य विभाग में जिन पदों पर स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है उसमें 10709 नियमित एएनएम का पद, नियमित 803 एक्स-रे-टेक्नीशियन का पद, नियमित 1096 ओटी असिस्टेंट का पद और नियमित 163 इसीजी टेक्नीशियन का पद शामिल हैं.
Aaj Ka Rashifal, 05 अगस्त 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल
आज तारीख है 05 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल
Explainer: 5G नेटवर्क क्या है और यह कैसे करेगा काम? यहां जानें हर वह बात, जो जानना चाहते हैं आप
What Is 5G How Does It Work: भारत में 5जी को लेकर चर्चा बड़ी जोरशोर से चल रही है (5G in India). देश में 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum Auction) की नीलामी पूरी हो चुकी है और इसमें रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और अडानी डेटा नेटवर्क्स (Adani Data Networks) ने अपनी-अपनी हिस्सेदारी खरीद ली है. भारत में 5जी लॉन्च की तारीख (5G Launch Date) की अगर बात करें, तो इस साल के अंत तक देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देंगी और इसके बाद भारत में लोगों को 4जी इंटरनेट से 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला 5जी इंटरनेट इंटरनेट मिलने लगेगा.