आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (5 जुलाई, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू त्रिपुरा से करेंगी नॉर्थ ईस्ट दौरे की शुरुआत.
-
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया आज से होगी शुरू
-
दिल्ली में 4 लोग गिरफ्तार, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर करते थे ठगी.
-
असम में बाढ़ से तबाही, 22 जिलों के साढ़े 13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित.
-
महाराष्ट्र के कोंकण में तेज बारिश, गुजरात में भारी बारिश की संभावना.
-
अमेरिका में नहीं कम हो रहा गन कल्चर, फ्रीडम डे परेड की फायरिंग में 6 की मौत.
-
कर्नाटक सरकार ने रिश्वत मामले में IAS अधिकारी जे मंजूनाथ को किया निलंबित.
रांची : एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार व पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सोमवार को झारखंड पहुंचीं, तो पुरानी स्मृतियों को साझा किया. श्रीमती मुर्मू ने झारखंड से अपना खून का रिश्ता बताया और राज्य के सभी 81 विधायकों से समर्थन मांगा. वह झामुमो सुप्रीमो शिबू साेरेन व सीएम हेमंत सोरेन से मिलीं. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार अपने दौरे में झारखंड जीत कर लौटीं.
PM Narendra Modi Security Lapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जब विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भीमावरम के लिए रवाना हुए, तो उनके हेलीकॉप्टर की उड़ान के रास्ते में काले गुब्बारे छोड़े गये, जिसे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) बड़ी सुरक्षा चूक के तौर पर देख रहा है. हालांकि, राज्य की पुलिस ने सुरक्षा में सेंध की बात से इंकार किया है, लेकिन इस संबंध में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस के तीन अन्य कार्यककर्ताओं को काले गुब्बारों के साथ हवाई अड्डे में घुसने का प्रयास करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
पटना. रविवार और सोमवार की कार्रवाई के बाद नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की 50 एकड़ भूमि को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया है. यहां मौजूद मकानों समेत कुल 95 संरचनाओं को बुलडोजरों की मदद से तोड़ दिया गया है. अधिकतर निर्माण को रविवार को ही तोड़ दिया गया था़
Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने बाबा मंदिर आयेंगे. पीएम के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है. मंदिर प्रशासन ने प्रशासनिक भवन के रंगरोगन से लेकर वीआइपी गेट पर बने मार्बल के तोरण द्वार की सफाई कराना शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासनिक भवन प्रवेश करते ही पीएम के हाथ-पैर धोने के लिए चेंजिंग रूम बनाने की भी तैयारी चल रही है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 11 साल पुराने सामूहिक हत्याकांड मामले में 16 लोगों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. सजा के साथ सभी पर 60 60 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है. यह मामला 11 जुलाई 2011 का था, जिसमें ना गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह एवं उनके परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत आठ लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई थी. ममाले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) कोर्ट नंबर-2 में चली.
Happy BirthDay Amazon: ऑनलाइन शॉपिंग या ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली कंपनी अमेजन की स्थापना के आज 28 साल पूरे हो गए. 5 जुलाई 1994 को जेफ बेजोस ने इस कंपनी की शुरुआत इंटरनेट पर कुछ किताबें बेचने के साथ की थी और कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी.
Service Charges: होटल और रेस्तरां अब ग्राहकों से खाने के बिल पर सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने सोमवार को होटल और रेस्तरांओं को खाने के बिल में स्वत: लगने वाला सेवा शुल्क जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है. उपभोक्ता इस तरह के किसी उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे.
एजबेस्टन, बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह ने खेल के चौथे दिन तक दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ अब उनके नाम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 23 विकेट हो गये हैं. इससे पहले, कपिल देव ने 1981-82 की सीरीज में 22 विकेट लिये थे.
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…