Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 जनवरी, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-पांच राज्यों में चुनाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग की आज बैठक होनी है.
-अमेरिका में संसद भवन कैपिटल हिल्स पर ट्रंप समर्थकों के हमले को एक साल पूरा हो गया है.
-बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले की सुनवाई दोबारा से शुरू होगी.
-तेल उत्पादक देशों की अहम बैठक होनी है. उत्पादन में कटौती को वापस ले सकते हैं.
-जोहान्सबर्ग में भारत-साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खेला जाना है.
-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी शीट शेयरिंग पर कल कर सकते हैं बैठक
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर युवाओं पर भारी पड़ रही है. सबसे अधिक 21 से 30 साल के युवा इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले भी संक्रमित पाये गये हैं. विस्तृत खबर
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले में शहीद दोनों जवानों का शव पुलिस ने 14 घंटे बाद घटनास्थल से बरामद किया. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. दोनों की गला रेतने के बाद गोली भी मारी गयी थी. विस्तृत खबर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब में आज बड़ी लापरवाही हुई है. सड़क पर कुछ प्रदर्शकारियों ने उनके काफिले को करीब 15 से 20 मिनट तक रोके रखा. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की गाड़ी से प्रदर्शनकारी कुछ ही फीट की दूरी पर थे. विस्तृत खबर
राज्य में बुधवार को कुल 3553 कोरोना संक्रमित मिले है. इसमें सबसे ज्यादा रांची में 1316 संक्रमित मिले है. रांची जिला में पिछले पांच दिनों में एक्टिव केस का आंकड़ा 495 से बढ़कर 4,628 पर पहुंच गया है. विस्तृत खबर
बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं को भी परेशानी में डाल दिया है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए एक ओर जहां जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम और समाज सुधार अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार समिति का गठन कर लिया है. बड़ी बात यह है कि इस प्रचार समिति में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं का नाम है मगर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को इसमें शामिल नहीं किया गया है. विस्तृत खबर
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए पंजाब सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों हमले की खबर है. विस्तृत खबर
पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा स्थित कमरडीहा गांव के पास बुधवार की सुबह 8.20 बजे धुंध के कारण यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें 17 यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं 30 घायल हैं. टक्कर के बाद ट्रक अपने साथ करीब 100 मीटर तक बस को धकेलते हुए ले गया. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 6 जनवरी से नई सख्ती का ऐलान कर दिया है. वहीं, राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2038 केस मिले. विस्तृत खबर
देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, आज देश में 58 हजार से अधिक संक्रमित सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि देश में एक सप्ताह में 6.3 गुना केस बढ़ गये हैं. सरकार की चिंता इसलिए बढ़ गयी है क्योंकि इस बार R वैल्यू बहुत ज्यादा हो गया है. विस्तृत खबर
रविचंद्रन अश्विन ने जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में कीगन पीटरसन का विकेट लेकर इकिहास रच दिया है. विस्तृत खबर