सुबह की न्यूज डायरी: आज मेघालय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

Today NewsWrap: मेघालय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू. दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की होगी बैठक. ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकट, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा पद. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 7:06 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (6 जुलाई, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • मेघालय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू.

  • दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी.

  • AIADMK लीडरशिप विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

  • ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकट, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा पद.

  • महाराष्ट्र में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान.

  • 17 दिन में 7 बार आई स्पाइसजेट विमान में तकनीकी खराबी, कल हुई थी पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
झारखंड के IAS सैयद रियाज पर हिमाचल की युवती ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

खूंटी: झारखंड के आइएएस अफसर सह खूंटी के एसडीओ सैयद रियाज अहमद पर हिमाचल प्रदेश की युवती ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद कल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओ के खिलाफ धारा 354, 354(ए), 509 के तहत केस दर्ज है. खूंटी के एसपी ने बताया कि एसडीओ सैयद रियाज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया गया है. उन्हें शाम चार बजे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

विस्तृत रिपोर्ट

Lalu Yadav Health Update: पीएम मोदी ने तेजस्वी से फोन पर जाना लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का हाल

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मंगलवार को फोन पर बात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री का तेजस्वी यादव का फोन शाम करीब पांच बजे आया था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्री नितिन नवीन, मदन मोहन झा और वाम दलों के विधायक भी उनका हाल जानने पहुंचे पारस अस्पताल पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पारस अस्पताल में भर्ती हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में वर्तमान कोरोना का संक्रमण कितना खतरनाक, जानें विस्तार से

रांची : झारखंड में फिलहाल संक्रमण का फैलाव पहले दौर जैसा है, इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. कोरोना का वर्तमान फैलाव पहले दौर के शुरुआती 30 दिनों जैसा है. 31 मार्च 2020 को राज्य में पहला संक्रमण का मामला मिला था. पहले संक्रमण के 20 दिन बाद राज्य में 0.95% संक्रमण दर थी. 21 अप्रैल 2020 को राज्य में एक्टिव केस 59 था. 40 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 158 थी. वर्तमान में (चार जुलाई 2022) कोरोना की रफ्तार भी उसी तरह 0.81 से 0.95 फीसदी ही है. कोरोना का वर्तमान वैरिएंट ओमिक्रोन बीए 4 और बीए 5 है और यह उतना घातक नहीं है.

विस्तृत रिपोर्ट

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, बुधवार को हो सकती है हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

विस्तृत रिपोर्ट

Explainer: मुंबई में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग क्‍यों करता है अलर्ट जारी और क्‍या है मतलब

Mumbai Rains : कारोबारी नगरी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने अगले कुछ दिन में पड़ोसी ठाणे जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मुंबई और ठाणे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. यदि आप सोच रहे हैं कि ‘येलो अलर्ट’ का मतलब क्‍या है तो आज हम आपको मौसम विभाग के द्वारा जारी किये जाने वाले अलर्ट के बारे में बताते हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

Royal Enfield लेकर आया 24X7 रोड साइड असिस्टेंस सर्विस, जानें पूरी खबर

Royal Enfield’s 24X7 Roadside Assistance: अगर आपके पास भी Royal Enfield की बाइक है या फिर आप अपने लिए एक नयी RE की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये स्टोरी आपके काफी काम की साबित हो सकती है. Royal Enfield ने हाल ही में अपने डिजिटल रोड साइड असिस्टेंस सर्विस की शुरुआत पूरे देश में कर दी है. इस असिस्टेंस का फायदा कंपनी की कुछ चुनिंदा बाइक्स के ओनर उठा सकेंगे. रोड साइड असिस्टेंस सर्विस का फयदा Bullet, Classic, Meteor, Electra, 650 Twins और Himalayan जैसी बाइक्स के ओनर उठा सकेंगे. आपको बता दें इस सर्विस का आनंद केवल वही ग्राहक उठा सकेंगे जिनके पास वैलिड रोड साइड असिस्टेंस है.

विस्तृत रिपोर्ट

World Zoonoses Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व जूनोज दिवस, जानें इसका महत्व और कैसे करें इसस बचाव

World Zoonoses 2022: हर साल 6 जुलाई को जूनोटिक रोगों के जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जूनोज दिवस मनाया जाता है. ज़ूनोज संक्रामक रोग (वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी) हैं जो जानवरों से मनुष्यों में फैल सकता हैं और इसके विपरीत, या तो जानवरों के सीधे संपर्क में या अप्रत्यक्ष रूप से, वेक्टर-जनित या खाद्य-जनित के जरिए फ़ैल सकता हैं. इस दिन की शुरुआत 6 जुलाई, 1885 से हुई थी, जब लुई पाश्चर ने रेबीज वायरस के खिलाफ पहला टीका सफलतापूर्वक प्रशासित किया था, जो एक जूनोटिक बीमारी है.

विस्तृत रिपोर्ट

Rath Yatra 2022: हेरा पंचमी पर मां लक्ष्मी ने निभाई प्रभु जगन्नाथ के रथ भंगिनी की परंपरा, ये है मान्यता

Rath Yatra 2022: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में रथ यात्रा के पांचवें दिन हेरा पंचमी पर मां लक्ष्मी द्वारा प्रभु जगन्नाथ के रथ भंगिनी की परंपरा निभायी गयी. रथ यात्रा के पांचवें दिन हेरा पंचमी के मौके पर पूरी की तर्ज पर सरायकेला-खरसावां में रथ भंगिनी अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इस अनुष्ठान में मां लक्ष्मी के भक्तों की विशेष भूमिका रहती है. इसमें अधिकतर महिलायें होती हैं. मंगलवार की रात मां लक्ष्मी के चंद भक्त जगन्नाथ मंदिर के निकटवर्ती लक्ष्मी मंदिर से पूजा अर्चना कर मां लक्ष्मी के कांस्य प्रतिमा को एक पालकी पर लेकर गुंडिचा मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर के चौखट पर दस्तक देने के बाद सभी रस्मों को निभाया गया. इसके बाद श्रद्धालु मां लक्ष्मी की प्रतिमा को पालकी पर लेकर प्रभु जगन्नाथ के रथ नंदिघोष के पास पहुंचे तथा रथ के एक के हिस्से की कुछ लकड़ियों को तोड़ कर वापस अपने मंदिर में पहुंचे.

विस्तृत रिपोर्ट

Samantha Ruth Prabhu इस एक्टर के आपोजिट करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, सामने आई डिटेल्स

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. उन्होंने हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने मनोज बाजपेयी की जासूसी थ्रिलर द फैमिली मैन 2 में विलेन की भूमिका निभाई थी. अब सामंथा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा जोरों पर हैं. इसे लेकर अब नया अपडेट सामने आया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 06 जुलाई 2022: मिथुन, तुला, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 06 जुलाई 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version