सुबह की न्यूज डायरी: रूस की वायु सेना ने यूक्रेन के 45 सैन्य ठिकानों को किया तबाह, पढ़ें सुबह की बड़ी खबर
Today Newswrap : वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी होगी. 9 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक जल्द यूक्रेन के दौरे पर जाएंगी. ताजा खबर के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 6 मई, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-कोर्ट के आदेश पर वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.
-बंगाल दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह कूचबिहार में बॉर्डर आउटपोस्ट पर BSF जवानों से आज मुलाकात करेंगे.
-9 मई को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यसमिति की बैठक बुलाई.
-रूस की वायु सेना ने यूक्रेन के 45 सैन्य ठिकानों को तबाह किया.
-IPL के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुकाबला होना है.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
माइनिंग लीज मामला: CM हेमंत सोरेन को 10 तक देना है जवाब, उससे पहले स्पीकर बाबूलाल पर ले सकते हैं फैसला
झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. 10 मई तक चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को लीज प्रकरण में अपना पक्ष रखने काे कहा है. इधर, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो दल-बदल के मामले में छह व नौ मई को दो दिन सुनवाई कर रहे हैं. स्पीकर के न्यायाधिकरण में 10वीं अनुसूची के तहत दल-बदल मामले की वर्चुअल सुनवाई होगी. विस्तृत खबर
नालंदा के लोग सरकार को बेच रहे सोलर सिस्टम से तैयार बिजली, हर माह दो लाख रुपये की कमाई
नालंदा जिले में अब सौर ऊर्जा प्लांट लोगों की कमाई का जरिया बनता जा रहा है. जरूरत की बिजली उपभोग करने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली बेच कर नालंदा के कई लोग प्रतिमाह हजारों रुपये कमा रहे हैं. इस भीषण गर्मी में जहां बिजली सप्लाइ बाधित होने लगी है, ऐसे में नालंदा के सरकारी व निजी भवनों की छतों पर लगे सौर ऊर्जा प्लांट से तैयार बिजली बहुत बड़ी राहत दे रही है. विस्तृत खबर
3 अपराधी 20 मिनट तक मचाते रहे तांडव, लालपुर की ज्वेलरी दुकान में दिन-दहाड़े लूट, अपराधियों का सुराग नहीं
बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से रांची पुलिस की चुस्ती की पोल खोल दी. गुरुवार की दोपहर 1:51 बजे लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स व उससे सटे रिद्धि-सिद्धि कपड़ा दुकान में बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीन की संख्या में आये अपराधी 20 मिनट के भीतर पांच लाख रुपये के हीरा के अलावा सोने-चांदी के जेवरात, महंगी साड़ियां और सात हजार रुपये नकदी लेकर भाग गये. विस्तृत खबर
कानपुर में BAMS द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्नाभाई, जानें कैसे हुआ खुलासा?
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित BAMS द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की जगह दूसरे व्यक्ति को परीक्षा देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. जगतपुर महाविद्यालय में इस वक्त महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी से सम्बद्ध डॉ विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, भंदहा कलां कैथी, चौबेपुर वाराणसी का BAMS द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही हैं. विस्तृत खबर
Coronavirus Pandemic: कोरोना ने ले ली 1.5 करोड़ जानें, भारत में 47 लाख से अधिक मौतें-WHO की रिपोर्ट
कोरोनावायरस ने पिछले दो सालों में 1.5 करोड़ जानें ले ली हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. WHO ने कहा है कि दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना वायरस से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवायी. विस्तृत खबर
DC vs SRH, IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद से लिया बदला, दिल्ली की धमाकेदार जीत
डेविड वॉर्नर (David Warner) और रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 50वें मुकाबले में 21 रन से हराया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विस्तृत खबर
यूपी के गांवों को स्मार्ट बनाने में सरकार की पहल, ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में फ्री वाई-फाई
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया गया है. पंचायती राज विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं कि सभी ग्राम पंचायतों में जो ग्राम सचिवालय बनाए जा रहे हैं, उन्हें हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी. विस्तृत खबर
Cyber Attack : 2021 में 78% भारतीय कंपनियां बनी रैन्समवेयर का शिकार, चौंकानेवाली है रिपोर्ट
Cyber Attack: वर्ष 2021 में करीब 78 प्रतिशत भारतीय कंपनियां रैन्समवेयर का शिकार बनीं और इसमें से कुछ ने अपने डेटा को वापस पाने के लिए 76 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की. साइबर सुरक्षा कंपनी सोफोस की रिपोर्ट के अनुसार रैन्समवेयर का शिकार बनने के बाद अपने डेटा को वापस पाने के लिए औसतन भारतीय कंपनियों ने नौ करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि दस 10 प्रतिशत कंपनियों को दस लाख डॉलर या उससे अधिक पैसे खर्च करने पड़े. विस्तृत खबर
प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेन के लोगों के लिए मांगी मदद, साझा की सोन्या की कहानी, VIDEO
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो किसी भी मुद्दे से बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. वो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे रहती हैं. विस्तृत खबर
सिलीगुड़ी में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह- CAA था, CAA है और CAA रहेगा, ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं
दो दिन की पश्चिम बंगाल यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) कभी लागू नहीं होगा. मैं आपलोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पड़ोसी देशों से आने वाले भारतीयों को नागरिकता देने वाला कानून CAA अस्तित्व में था, CAA अस्तित्व में है और CAA भविष्य में भी रहेगा. विस्तृत खबर