11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, पीएम मोदी आज गोरखपुर में, एम्स और फर्टिलाइजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

Today NewsWrap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर में रहेंगे. बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज होगी. अपनी बची मांगों पर रणनीति बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक करेगी.

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (7 दिसंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर में रहेंगे. यहां वे एम्स और फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच यूक्रेन के मसले पर बात होगी.

-अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की आज रैली है जिसमें गठबंधन की घोषणा हो सकती है.

-अपनी बची मांगों पर रणनीति बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा आज बैठक करेगा.

-बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं.

-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक दिन के दौरे पर पंजाब में रहेंगे.

-दिल्ली बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज होनी है.

-यूपी चुनावः कांग्रेस आज महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी करेगी.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Omicron Variant: मुंबई में ‘ओमिक्रॉन’ के मिले 2 और मामले, महाराष्ट्र में अबतक हुए कुल दस केस

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संक्रामकता और फैलने की रफ्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र से डराने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई में आज कोविड के खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमित दो और मामले सामने आए है. विस्‍तृत खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने दिया दो हजार लोगों को नियुक्ति पत्र, 80% महिलाएं हैं शामिल, औद्योगिक घरानों से की ये अपील

नियुक्ति वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ओरमांझी स्थित कुल्ही में नौ टेक्सटाइल कंपनियों में काम करने के लिए दो हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 80 प्रतिशत वैसी महिलाएं शामिल हैं जो दूसरे प्रदेश में जाकर काम करती थी. वहीं दूसरी ओर ओरमांझी के कुल्ही में चार टेक्सटाइल कंपनियों का उद्घाटन भी किया. विस्‍तृत खबर

UP Breaking News LIVE: पीएम मोदी का आज गोरखपुर दौरा, खाद कारखाना और एम्स की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 7 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ… विस्‍तृत खबर

नीट में 50 लाख में सॉल्वर गिरोह ने पास कराने का किया था वादा, परीक्षा में बैठने वाली जूली पिता के साथ गिरफ्तार

नीट में स्कॉलर के माध्यम से सेटिंग कर पास होने की फिराक में रही नाबालिग अभ्यर्थी व उसके पिता को वाराणसी के सारनाथ की पुलिस ने त्रिपुरा के धलाई जिले से गिरफ्तार कर लिया. पिता-पुत्री त्रिपुरा के धलाई जिले के कचुचारा के एडीसी साउथ कॉलोनी से पकड़े गये. विस्‍तृत खबर

India vs South Africa: एक सप्ताह के लिए टला टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा, देखें नया शेड्यूल

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को भारतीय टीम के दौरे का नया कार्यक्रम घोषित किया. जिसके अनुसार अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा. विस्‍तृत खबर

Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी को चमकाने पर जोर, नगर आयुक्त ने तीन टीमों का किया गठन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर धाम का लोकार्पण करने के अवसर पर पूरी काशी की साफ- सफाई और व्यवस्था को लेकर नगर निगम चौकस है. शहर की सफाई व्यवस्था और प्रतिबंधित विज्ञापन, मलबा का निस्तारण, निराश्रित पशुओं को हटाने से सम्बंधित सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तीन टीमों का गठन किया है. विस्‍तृत खबर

लालू यादव ने फिर छेड़ा बाबरी मस्जिद का राग, अपने संदेश संग याद दिलाई आडवाणी की गिरफ्तारी, जानें क्या कहा..

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर बाबरी मस्जिद का राग छेड़ा है. 1990 में अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किये जाने की बात को याद दिलाते हुए लालू प्रसाद ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले का जिक्र किया है. विस्‍तृत खबर

व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा, दस प्वाइंट में समझिए भारत-रूस के बीच संबंधों के लिए क्यों जरूरी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद वह हैदराबाद हाउस पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. विस्‍तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 07 दिसंबर 2021: वृष, तुला,कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 07 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्‍तृत खबर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखकर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपनी शादी के लिए जयपुर रवाना हो गई हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर उनकी मां के साथ स्पॉट किया गया. कैटरीना येलो कलर के शरारा ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने एयरपोर्ट में अंदर दाखिल होने से पहले पैपराज़ी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. विस्‍तृत खबर

चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाने का दिया आदेश, गोड्डा सांसद के खिलाफ FIR मामले में माना दोषी

भारत के चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 15 दिनों के अंदर आरोप पत्र गठित करते हुए डीसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. विस्‍तृत खबर

UP Election 2022: आगरा में कांग्रेस को लगा करारा झटका, फायर ब्रांड नेत्री शबाना खंडेलवाल बनीं भाजपाई

भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्षी खेमे में सेंध लगाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आगरा जिले की कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शबाना खंडेलवाल को बीजेपी ने लखनऊ में पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें