सुबह की न्यूज डायरी: ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज फिर से सर्वे और वीडियोग्राफी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबर
Today Newswrap : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज फिर से सर्वे और वीडियोग्राफी होगा. श्रीलंका में एक महीने बाद फिर आपातकाल लागू किया. मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तेजिंदर बग्गा के पीठ और कंधे में चोटें आईं. ताजा खबर के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 7 मई, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज दोपहर 3 बजे से सर्वे और वीडियोग्राफी दोबारा शुरू होगी.
-पूरी तरह देश में बनी पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन को NCRTC को आज सौंप दिया जाएगा.
-श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने एक महीने बाद फिर आपातकाल लागू किया.
-तेजिंदर बग्गा सोमवार को द्वारका कोर्ट के सामने अपना बयान देंगे.
-IPL में दोपहर 3:30 बजे पंजाब-राजस्थान और शाम 7:30 बजे लखनऊ-कोलकाता में आज मैच खेला जाएगा.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल और उनसे जुड़े 23 ठिकानों पर इडी का छापा, बरामद हुए 19.31 करोड़
प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति, भाई, पति के सीए सुमन कुमार और अन्य लोगों के पांच राज्यों के कुल 23 ठिकानों पर छापा मारा. खबर लिखने तक 19.31 करोड़ रुपये नकद जब्त किये जा चुके हैं. छापेमारी में मिले निवेश और लेन-देन से संबंधित दस्तावेज की जांच हो रही है. साथ ही छापेमारी के दायरे में शामिल लोगों से पूछताछ जारी है. विस्तृत खबर
Bihar News: 88 साल बाद आज कोसी कछेर में बजेगी ट्रेन की सीटी, रेल मंत्री करेंगे बड़ी रेल लाइन का लोकार्पण
सहरसा. वर्ष 1934 के बाद आज से एक बार फिर से मिथिला एक हो जायेगा. कमलांचल व कोसी दोनों के बीच समृद्धि और विकास का रास्ता एक बार फिर से खुल जायेगा. एक बार फिर से क्षेत्र में विकास की सीटी सुनाई देगी. लंबे वर्षों से जिस पल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वह ऐतिहासिक दिन शनिवार को पूरा होगा. विस्तृत खबर
GT vs MI IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से हराया, फॉर्म में लौटे कप्तान रोहित शर्मा
तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की पांच रन से जीत में बड़ी मदद की. आईपीएल 2022 में टेबल-टॉपर गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस ने पांच रन हरा दिया. एमआई, टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी ऋद्धिमान साहा (40 गेंदों में 55 रन) और शुभमन गिल (36 गेंदों में 52 रन) की जोड़ी ने 178 रनों का पीछा करते हुए 12.1 ओवर में 106 रनों की साझेदारी की. विस्तृत खबर
पूजा सिंघल मामला: ED ने कैसे बनाया ऑपरेशन का ब्लू प्रिंट, CISF व CRPF का भी मिला साथ
आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल हाल के दिनों में काफी चर्चा में थीं. खूंटी के मनरेगा घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम उनके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई करेगी, इसकी भनक किसी को नहीं थी. शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी की टीम ने जब पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और रिश्तेदारों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, तो हड़कंप मच गयी. विस्तृत खबर
झारखंड दलबदल मामले पर स्पीकर के न्यायाधिकरण ने की सुनवाई, जानें क्या आया फैसला
स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दायर दलबदल मामले की सुनवाई की़ स्पीकर श्री महतो ने श्री मरांडी के खिलाफ चार शिकायतकर्ताओं द्वारा लिखित पक्ष रखे जाने के बाद प्रतिवादी (बाबूलाल मरांडी) का पक्ष जानना चाहा. स्पीकर श्री महतो ने दोनों पक्षों को सुनने के साथ न्यायाधिकरण की कार्यवाही स्थगित कर दी. विस्तृत खबर
गोरखपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान
यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया शहर की साफ-सफाई के साथ नालों की सफाई भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बरसात के पहले नालों की सफाई सुनिश्चित हो जाए. विस्तृत खबर
बिहार के कॉलेजों में प्राचार्यों का कार्यकाल अब पांच साल, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया एलान
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य के सरकारी काॅलेजों में प्राचार्यों का कार्यकाल अब कम-से-कम पांच साल का होगा. इनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है यानी अधिकतम 10 साल तक अपने पद पर रह पायेंगे. इनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय सेवा आयोग से करायी जायेगी. विस्तृत खबर
Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद में पहले दिन का सर्वे खत्म, एक पक्ष ने वीडियोग्राफी को लेकर जताया कड़ा विरोध
Gyanvapi Mosque and Kashi Vishwanath Temple : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में शुक्रवार का सर्वे खत्म हो गया है. सर्वे और वीडियोग्राफी का काम आज फिर दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. शुक्रवार को सर्वे व वीडियोग्राफी सिर्फ़ माँ श्रृंगार गौरी तक ही हो पाया, क्योंकि सर्वे करने के बाद लौटे अधिवक्ताओं ने बताया कि मस्जिद परिसर में लगी बैरिकेडिंग के अंदर जाने से हमें दूसरे पक्ष द्वारा रोका गया. विस्तृत खबर
MNS चीफ राज ठाकरे की बढ़ीं मुश्किलें, 2008 के मामले में कोर्ट ने जारी किया नॉन बेलेबल वारंट
MNS Chief Raj Thackeray News: महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की परेशानी बढ़ने वाली है. दरअसल, मनसे चीफ राज ठाकरे के खिलाफ बीड जिले की परली कोर्ट ने 2008 के एक मामले में नॉन बेलेबल वारंट जारी किया है. उधर, बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर राज ठाकरे के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दायर करने का निर्देश देने की मांग की गई है. विस्तृत खबर
Weather Forecast: चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी, जानें यूपी-बिहार-दिल्ली सहित अन्य राज्य के मौसम का हाल
Weather Forecast Today Updates: बारिश के बाद दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों का मौसम सुहावना हो गया है. यहां के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इधर आईएमडी ने सात मई से उत्तर पश्चिम, मध्य भारत में लू चलने की चेतावनी दी है. जानें मौसम का हाल विस्तृत खबर