Today NewsWrap: सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (8 जनवरी, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट बुकिंग आज से शुरू होगी.
-भय्यू जी महाराज सुसाइड केस की आखिरी सुनवाई आज होनी है. इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
-तमिलनाडु में NEET के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री स्टालिन ने ऑल पार्टी बैठक बुलाई है.
-पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले की आज से शुरुआत होगी. 16 जनवरी तक मेला चलेगा.
देश में एक ओर नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दिशानिर्देश जारी हो रहे हैं, वहीं झारखंड में स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अभी तक संशय की स्थिति में है, क्योंकि अब तक यहां ओमिक्रोन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. विस्तृत खबर
बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य में 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जो गुरुवार की तुलना में 669 (28%) अधिक है. नये संक्रमितों में 2992 बिहार के रहने वाले है, जबिक 56 नये संक्रमित दूसरे राज्यों के है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मतस्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. दोनों ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है. विस्तृत खबर
दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 17 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में कुल 17,335 नये मामले सामने आये और नौ संक्रमितों की मौत हुई है. विस्तृत खबर
समाजवादी पार्टी (सपा) के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) डॉ. राजपाल कश्यप ने बरेली की मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज पश्चिमी में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाजपा पर जमकर हमला बोला. विस्तृत खबर
नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की राह जदयू की राह से अलग है. हम जातीय जनगणना के मुद्दे पर जदयू के साथ नहीं है. नीरज कुमार बबलू का यह बयान उस वक्त आया है जब नीतीश कुमार ने मीडिया से यह कहा है कि हम जातीय जनगणना के मसले पर भाजपा की राय आने के बाद सर्वदलीय बैठक करेंगे. विस्तृत खबर
भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर का पीक जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में आ सकता है. जब देश में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या चार से आठ लाख हो सकती है. यह अंदेशा जाहिर किया है आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मानिंद्र अग्रवाल ने. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक महिला दारोगा की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा ड्यूटी पर रहने के दौरान एक शख्स से पैर दबवा रही है. इस दौरान वह फोन पर किसी से बात करती हुई नजर आ रही हैं. विस्तृत खबर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बुधवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका से भारत की सात विकेट से हार के एक नहीं बल्कि तीन कारणों पर प्रकाश डाला है. गंभीर ने महसूस किया कि मोहम्मद सिराज की चोट ने गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर करने में एक भूमिका निभाई. लेकिन टीम इंडिया के लिए बड़ी समस्या टीम की बल्लेबाजी रहा. विस्तृत खबर