14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक, पढ़ें सुबह की बड़ी खबर

Today Newswrap : ज्ञानवापी मस्जिद केस में सर्वे का काम रुक गया है. बग्गा को हाई कोर्ट से राहत मिलने पर भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा- न्याय की एक और जीत. ताजा खबर के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 8 मई, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने की आशंका है.

-बद्रीनाथ धाम में दर्शन का पहला दिन, सिर्फ 15 हजार श्रद्धालु ही कर पाएंगे दर्शन.

-जम्मू-कश्‍मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकियों को घेरा

-बिहार में बड़े स्तर पर IAS-IPS अफसरों के तबादले, 13 जिलों के DM भी बदले

-बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक, पंजाब-हरियाणा HC ने दिए आदेश

-ज्ञानवापी मस्जिद केस में सर्वे का काम रुका,9 मई को होगी अगली सुनवाई

-IPL में आज दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद-बेंगलुरु और शाम 7:30 बजे चेन्नई-दिल्ली के बीच मैच खेला जाएगा.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
CA सुमन कुमार गिरफ्तार, उसके भाई और पूजा सिंघल के करीबी रिश्तेदार कई कंपनियों में निदेशक

इडी की पूछताछ में सीए सुमन कुमार बरामद करोड़ों रुपये के स्रोत के बारे में नहीं बता पाया. उसके बाद शनिवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मनी लाउंड्रिंग के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इडी के आवेदन पर विचार करने के बाद आरोपी को पांच दिनों की रिमांड पर लेने की स्वीकृति दी. विस्‍तृत खबर

बिहार में देर रात 35 IAS व आठ IPS अफसरों का तबादला, 13 जिलों में नए DM, पांच में नए एसपी तैनात

राज्य सरकार ने 13 जिलों के डीएम समेत 38 अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें 35 आइएएस अधिकारी हैं. शनिवार की देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन 13 जिलों के नये डीएम की तैनाती की गयी है, उनमें भोजपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, अररिया, बेगूसराय, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, नवादा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, बांका व शिवहर शामिल हैं. विस्‍तृत खबर

UP: सहारनपुर में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत

सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. जनपद के गांव गोविंदपुर के जंगल में एक पटाखा फैक्टरी भीषण आग लग गई. वहीं जबरदस्त धमाके के साथ फैक्टरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई लोग घायल भी हुए हैं. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. विस्‍तृत खबर

पूजा सिंघल मामले पर बीजेपी और झामुमो के बीच में तनातनी, एक दूसरे पर लगाये ये आरोप

झामुमो ने पूजा सिंघल पर चल रही इडी की कार्रवाई से संबंधित मामले में पत्र जारी कर पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू व केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास ने पूजा को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दी थी. यह मामला मनरेगा से जुड़ा है. विस्‍तृत खबर

Darbhanga Saharsa Train: ऐतिहासिक पल के साक्षी बने यात्री, बोले- कोसी में हुआ नया सवेरा, सपना हुआ साकार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये झंझारपुर-निर्मली रेलखंड और निर्मली-आसनपुर कुपहा नयी रेल लाईन का उद्घाटन और नये रेल खंड पर ट्रेन सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान कई रेल यात्री ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. मालूम हो कि साल 1934 में आये भूकंप में रेल पुल बह जाने के बाद से रेल मार्ग बाधित हो गया था. विस्‍तृत खबर

LSG vs KKR, IPL 2022 : कोलकाता को 75 रन से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप पर, गुजरात को छोड़ा पीछे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हराया. इस धमाकेदार जीत के बाद केएल राहुल की अगुआई वाली टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाया, लेकिन इसके जवाब में केकेआर की पूरी टीम 14.3 ओवर में ही केवल 101 रन पर ऑल आउट हो गयी. विस्‍तृत खबर

Agra: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम होगा मनकामेश्वर मंदिर! नाम बदलने को लेकर शुरू हुई राजनीति

Agra News: ताजनगरी में दो दिवसीय दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. भूमिगत बनने वाले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन रखा जा सकता है. जिसके बाद जिले में धर्म की राजनीति गरमाने लगी है. कई बड़े धार्मिक नेताओं ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विस्‍तृत खबर

EXCLUSIVE: अच्छी लाइफस्टाइल पाने के लिए खराब फ़िल्म नहीं कर सकता हूं- इनामुल हक

फिल्मिस्तान, एयरलिफ्ट, जॉलीएलएलबी 2 जैसी हिंदी फिल्मों में अपने विविधतापूर्ण किरदारोंके लिए सराहे गए अभिनेता इनामुल हक इनदिनों फ़िल्म मेरे देश की धरती में नज़र आ रहे हैं.इनामुल हक कहते हैं कि फिल्मों की संख्या नहीं बल्कि किरदार का महत्व मेरे लिए मायने रखता है. इस फ़िल्म, कैरियर और सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के प्रमुख अंश…

Happy Mother’s Day 2022 Wishes LIVE: मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव…मदर्स डे पर दें यहां से दें शुभकामनाएं

Happy Mother’s Day 2022 Wishes LIVE Updates:इस साल 8 मई 2022 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन होता है.मदर्स डे इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों को भेजकर अपनी मां की खुशियां करें दोगुना. विस्‍तृत खबर

साप्ताहिक राशिफल (8 मई से 14 मई): इस सप्ताह मेष-कन्या समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 8 To 14 May 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (8 से 14 मई तक). विस्‍तृत खबर

Drone Near Border: पाक की नापाक साजिश! इंटरनेशनल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के पास देखा गया. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने इस पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी. जैसे ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू की, ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में लौट गया. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें