17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

Today NewsWrap : आज विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम का त्योहार है. इस मौके पर देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ‍़ और पूर्वोत्तर के राज्यों समेत देश में समारोह आयोजित किए जाएंगे. दिनभर की खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (9 अगस्त, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • बिहार में सियासी संकट : सरकार बनाने की अटकलों के बीच जेडीयू और राजद के विधायकों की आज होगी बैठक

  • आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, राजभवन में आयोजित होगा समारोह

  • चीन के सैन्य अभ्यास के जवाब में ताइवान भी शुरू करेगा मिलिट्री ड्रील

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई का छापा

  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आज मनाएगी विश्व आदिवासी दिवस

  • विश्व आदिवासी दिवस पर आज झारखंड में आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम

  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भोपाल के पास ईंटखेड़ी से दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
अमित शाह ने की नीतीश कुमार से बात,जदयू, राजद, कांग्रेस ने आज बुलायी विधायकों की बैठक

पटना. मंगलवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए अहम हो सकता है. सियासी हलचल के बीच जदयू-राजद-कांग्रेस ने विधायकों की बैठक बुलायी है. वहीं सोमवार की देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. सोमवार को जदयू जहां आरसीपी को लेकर हमलावर दिखा, वहीं भाजपा के नेताओं ने चुप्पी साधे रखी.

विस्तृत रिपोर्ट

JEE Mains Result: कुशाग्र श्रीवास्तव बने झारखंड टॉपर, जानें कौन किस स्थान पर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार की अहली सुबह जेइइ मेन जुलाई सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया. इसके साथ विद्यार्थियों को फाइनल स्कोर कार्ड के साथ ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) दे दिया गया. डोरंडा, रांची के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव एआइआर 23 हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं. वहीं, आदित्य प्रकाश ने एआइआर 26 और विकास कुमार ओझा ने एआइआर 45 हासिल कर टॉप 100 में अपनी जगह बनायी है.

विस्तृत रिपोर्ट

बरेली कलेक्ट्रेट पर नागा साधुओं का हंगामा, पुलिस कर्मियों को दौड़ाया, जानें हंगामे की वजह

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कलेक्ट्रेट गेट पर नागा साधुओं ने जमकर हंगामा किया.पुलिस कर्मियों ने नागा साधुओं को समझाने की कोशिश की. मगर,उन्होंने पुलिस कर्मी को भी दौड़ा लिया.इसके बाद एक नागा साधु ने शरीर से कपड़े उतारने शुरू कर दिए.जिसके चलते अफरा तफरी मच गई. इस पर होमगार्ड ने साधुओं को समझाया.

विस्तृत रिपोर्ट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर FBI ने मारा छापा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो रिसॉर्ट पर FBI ने छापा मारा है. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस संबंध में खुद बयान जारी किया गया है.

विस्तृत रिपोर्ट

विश्व आदिवासी दिवस 2022: कौन हैं अर्चना सोरेंग? संयुक्त राष्ट्र में बुलंद की आदिवासियों की आवाज

विश्व आदिवासी दिवस 2022 के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में एक नाम है अर्चना सोरेंग. अर्चना भारत के ओड़िशा से हैं. 1996 में जन्मीं अर्चना सोरेंग पर्यावरण कार्यकर्ता हैं. ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला के राजगंगपुर के एक गांव बीहाबांध से हैं. खड़िया जनजाति से आती हैं. पर्यावरण संरक्षण पर उन्होंने बहुत काम किया है. दुनिया को बताया है कि आदिवासी समाज ने किस तरह से सदियों से पर्यावरण का संरक्षण किया है.

विस्तृत रिपोर्ट

ASIA CUP 2022 के लिए बीसीसीआई ने की टीम की घोषणा, विराट कोहली, केएल राहुल की वापसी, चोटिल बुमराह बाहर

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान विराट कोहली और फिर से फिट उप-कप्तान लोकेश राहुल की एशिया कप के लिए चुनी गयी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गये. कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में भाग नहीं ले पाये थे. स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है.

विस्तृत रिपोर्ट

कंगना रनौत सहित इन हस्तियों ने दी पीवी सिंधु को जीत की बधाई, कहा- रोल मॉडल बनकर उभरी हैं…

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में इतिहास रचते हुए भारत को बैडमिंटन की महिला एकल में गोल्ड मेडल दिलाया. सिंधु का राष्ट्रमंडल खेलों में यह तीसरा व्यक्तिगत पदक है. उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भी रजत पदक जीता था. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और काजोल ने पीवी सिंधु की तस्वीर शेयर कर जीत की बधाई दी है.

विस्तृत रिपोर्ट

Chinese Smartphone Ban: मोदी सरकार देगी चीन को बड़ा झटका! सस्ते चीनी फोन बाजार से होंगे बाहर

Cheap Chinese Smartphones Ban In India: चाइनीज ऐप्स को बैन (Chinese Apps Ban) करने के बाद भारत सरकार (Modi Govt) अब चीनी स्मार्टफोन कंपनियों (Chinese Smartphone Companies) पर भी स्ट्राइक करने की तैयारी कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार के इस फैसले का मकसद एंट्री लेवल सेगमेंट में स्थानीय कंपनियों का दबदबा कायम रखना है.

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें