Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, CDS जनरल बिपिन रावत का शव आज दिल्ली लाया जाएगा

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (9 दिसंबर, गुरुवार) डालते हैं. CDS जनरल बिपिन रावत का शव आज दिल्ली लाया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में रावत के हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 7:15 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (9 दिसंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-CDS जनरल बिपिन रावत का शव आज दिल्ली लाया जाएगा. राष्ट्रीय सम्मान के साथ शुक्रवार को दी जाएगी अंतिम विदाई.

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान देंगे.

-विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज है.

-दक्षिण अफ्रीका ने फाइजर के कोरोना वायरस बूस्टर वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Bipin Rawat Death News: सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

भारतीय वायुसेना का एमआई17 वी5 हेलिकॉप्टर कुन्नूर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित हेलिकॉप्टर पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी है. विस्‍तृत खबर

हड़ताल कर रहे छात्रों को झटका, झारखंड हाईकोर्ट ने जेपीएससी मेंस की परीक्षा पर रोक लगाने से किया इनकार

झारखंड हाइकोर्ट ने सातवीं से 10वीं जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने संबंधी अंतरिम आदेश देने से फिलहाल इनकार कर दिया. हाइकोर्ट ने पीटी के आठ प्रश्नों के मॉडल उत्तर के गलत होने के मामले में जेपीएससी को तीन सप्ताह के अंदर जवाब दायर करने का निर्देश दिया. विस्‍तृत खबर

मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक के तीन ठिकानों पर एसवीयू की छापेमारी, आय से 94 लाख ज्यादा बनायी अवैध संपत्ति

आय से अधिक संपत्ति मामले में मोतिहारी (पूर्व चंपारण) के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के यहां विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की. बुधवार को उनके पटना, मोतिहारी और खगड़िया स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड की गयी, जो देर शाम तक चली. विस्‍तृत खबर

कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के आश्रितों को झारखंड सरकार देगी 50-50 हजार रुपये, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

कोरोना संक्रमण के कारण मृत हुए लोगों के आश्रितों को झारखंड सरकार 50-50 हजार रुपये की सहयोग राशि देगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनता के सुख-दु:ख में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से मृतक लोगों की कमी को तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस दु:ख की घड़ी में राज्य सरकार सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. विस्‍तृत खबर

Bareilly News: बरेली में पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली में पूर्व विधायक के बेटे को गांव में अचानक किसी ने गोली मार. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है, लेकिन कोई भी हाथ नहीं आया है. हालांकि, पूर्व विधायक के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है. विस्‍तृत खबर

जब CDS विपिन रावत झारखंडवासियों को दे बैठे थे दिल, शहीद अलबर्ट एक्का के गांव को दिया था वीर भूमि का दर्जा

आओ झुककर उन्हें सलाम करें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है खुशनसीब होते हैं वह सैनिक, जिनका खून देश के काम आता है. ये पंक्तियां सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत ने गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की धरती पर कही थीं. जनरल रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ चार जनवरी 2019 को चैनपुर प्रखंड आये थे. विस्‍तृत खबर

Bipin Rawat Death News : जोरदार धमाके के साथ ही आग की लपटें उठीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने दी ये जानकारी…

CDS Bipin Rawat Death : आज सीडीएस बिपिन रावत की वायुसेना के एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जंगलों में जोरदार धमाके की आवाज के साथ ही आग की लपटों को उठते देखा. विस्‍तृत खबर

IPL ने गूगल सर्च ट्रेंड में इस साल कोविन पोर्टल को पछाड़ा, शख्सीयत में नीरज चोपड़ा सबसे आगे

क्रिकेट का खुमार भारतीयों के सिर चढ़कर बोलता है और यह फिर एक बार साबित हो गया जब इस साल गूगल इंडिया सर्च ट्रेंड में आईपीएल ने कोरोना टीका या कोविन पोर्टल को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. गूगल इंडिया के ‘ईयर इन सर्च 2020′ के नतीजों के अनुसार आईपीएल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. विस्‍तृत खबर

Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding: शादी में शामिल नहीं होगी सलमान की फैमिली, डिजायनर ने किया खुलासा

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ LIVE आगामी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. दोनों कपल अपने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज को एंजॉय कर रहे हैं. विस्‍तृत खबर

किसानों को भाया मोदी सरकार का प्रस्ताव, दिल्ली से लौटेंगे प्रदर्शन करने वाले अन्नदाता, SKM ने कही यह बात

एक साल से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आग उगल रहे किसानों को सरकार का नया प्रस्ताव भा गया है. इसके साथ ही दिल्ली में एक साल से चल रहे आंदोलन (Kisan Andolan) की समाप्ति के आसार बढ़ गये हैं. विस्‍तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,09 दिसंबर 2021: मिथुन,कर्क, तुला समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ,पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 09 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्‍तृत खबर

UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी किया पिंक मेनिफेस्टो, महिलाओं ने बातचीत में बताई अपनी राय

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के स्लोगन पर चुनावी वैतरणी पार करने की कवायद कर रही कांग्रेस ने महिलाओं के लिए मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पिंक कलर के स्टेज पर पार्टी का महिला विशेष घोषणा पत्र जारी किया गया. विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version