24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today NewsWrap : पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, भारत-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच में आज मुंबई में होगा तीसरे दिन का खेल

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (5 दिसंबर, रविवार) डालते हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में चल रहे टेस्ट में आज तीसरे दिन का होगा खेल और बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (5 दिसंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

  • राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा से पहले भारत पहुंचेंगे रूस के विदेश मंत्री

  • आज गोरखनाथ मंदिर का दौरा करेंगे सीएम योगी, चंदौली, लखनऊ और वाराणसी में भी कार्यक्रम

  • आज राजस्थान में भाजपा कार्यसमिति की होगी बैठक, अमित शाह होंगे शामिल

  • ममता बनर्जी ने नेपाली कांग्रेस का न्योता स्वीकारा, अगले हफ्ते कर सकती हैं दौरा

  • आज इलाहाबाद का दौरा करेंगे राहुल गांधी, शादी समारोह में होंगे शामिल

  • उत्तराखंड चुनावः 16 दिसंबर को एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

  • तमिलनाडु में सिंगापुर और यूके से लौटे दो और यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान जवाद, आज दोपहर तक ओड़िशा के पुरी पहुंच सकती है तबाही

  • यूपी के शामली में शिक्षक मिला कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में भेजा गया

  • उत्तर प्रदेश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले, राहत की बात कोई मौत नहीं हुई

  • पंजाब में कोरोना के 46 नए मामले, एक मरीज की मौत हुई

  • गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 9 नए मामले, एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित

  • महाराष्ट्रः में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 782 नए मामले सामने आए, 14 मौतें हुईं

  • मुंबई में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 219 नए मामले, 4 मौतें

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में चल रहे टेस्ट में आज तीसरे दिन का होगा खेल

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Jharkhand News: कभी शान की बात थी एचइसी में नौकरी करना, आज टेंपो चलाने और सब्जी बेचने को मजबूर हैं कर्मी

एचइसी आजाद भारत में अपनी तरह की इकलौती कंपनी है. 1963 में तैयार हुए एचइसी की देश-दुनिया में पहचान थी़ दूसरे बड़े कल-कारखानों को खड़ा करने की क्षमता थी़ यहां काम करना शान की बात थी़ 70 से 80 के दशक में भारत के कोने-कोने से लोग इस संस्थान में नौकरी करने पहुंचते थे़ एचइसी में दक्षिण से उत्तर और पूर्व से पश्चिम तक से लोग इंजीनियर व अन्य पदों पर सेवा देने आते थे़ लेकिन आज एचइसी में काम करनेवाले मुफलिसी और तंगी के दौर से गुजर रहे हैं.

विस्तृत खबर

Jharkhand News: छह नये कोल ब्लॉक से जल्द शुरू होगा खनन, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- झारखंड के हों 75 फीसदी कर्मी

राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से झारखंड में छह नये कोल ब्लॉक से शीघ्र ही खनन कार्य शुरू होगा. जल्द ही केरेडारी, चट्टी बरियातू, बदाम, तुबेद, टोकीसूद और लोहारी कोल ब्लॉक चालू होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को सीएम के आवासीय कार्यालय में केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू ने मिलकर झारखंड स्थित 29 कोल ब्लॉकों को चालू करने के संबंध में बैठक की.

विस्तृत खबर

UP Chunav 2022: मुशायरों और कवि सम्मेलन के जरिए इन वोटरों को साधेगी सपा, बरेली सहित कई शहरों में होगा आयोजन

यूपी विधानसभा चुनाव- 2022 का सियासी रण जीतने की कोशिश में सभी सियासी दल काफी शिद्दत के साथ जुटे हैं.कुछ सियासी दल सांप्रदायिकता फैला कर चुनाव जीतना चाहते हैं, तो वहीं कुछ सांप्रदायिक सौहार्द के सहारे नैया पार लगाने की कोशिश में हैं. इसी कोशिश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है. इसका आगाज 10 दिसंबर को बस्ती से होगा.

विस्तृत खबर

Effect of Jawad in Jharkhand: जमशेदपुर में बारिश, रांची समेत आज इन इलाकों में हो सकती है भारी बरसात

झारखंड में भी तूफान जवाद का असर (Effect of Jawad in Jharkhand) दिखने लगा है. सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहे. जमशेदपुर और चाईबासा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. रविवार को दोपहर में पुरी तट पर तूफान के पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद पलामू प्रमंडल के कुछ इलाकों को छोड़ शेष स्थानों पर इसका असर दिखेगा. दक्षिणी जिलों (कोल्हान प्रमंडल) में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.

विस्तृत खबर

Bihar News: बिहार में आठ जिलों के 150 बालू घाटों की हुई बंदोबस्ती, अगले सप्ताह से सस्ता मिलेगा लाल बालू

राज्य में पटना जिला सहित आठ जिले के करीब 150 बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी हो गयी. इनमें पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिला शामिल हैं. इन जिलों के पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त बालू घाटों के संचालन के लिए बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड द्वारा इ-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बंदोबस्तधारियों का चयन किया गया है.

विस्तृत खबर

Junior Hockey WC: हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदें बरकरार, फ्रांस से बदला चुकता करने उतरेगी भारतीय टीम

Junior Hockey World Cup 2021: खिताब बरकरार रखने का सपना टूटने के बाद भारतीय टीम एफआइएच जूनियर हॉकी विश्व कप में रविवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ में फ्रांस के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा टूर्नामेंट से बैरंग लौटने से बचने के साथ ही फ्रांस से पहले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का भी होगा. गत चैंपियन भारत का लगातार दूसरा जूनियर विश्व कप जीतने का सपना छह बार की चैंपियन जर्मनी ने तोड़ दिया और सेमीफाइनल में उसे 4-2 से हराया.

विस्तृत खबर

Deepika Ranveer:रणवीर सिंह को बेहद पसंद है पत्नी के हाथों की बनी ये डिश,दीपिका ने लिखा हसबैंड एप्रिसिएशन पोस्ट

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जितने स्वीट कपल हैं उतना ही स्वीट है दोनों के प्यार के इजहार का तरीका. रणवीर आए दिन दीपिका से अपने प्यार का इजहार अपने निराले अंदाज में करते रहते हैं, वहीं अब दीपिका ने भी रणवीर की तारीफ में सोशल मीडिया पर हसबैंड एप्रीसिएशन पोस्ट लिखा है. डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

विस्तृत खबर

आज का पंचांग 05 दिसम्बर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 05 दिसंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

विस्तृत खबर

Weekly Rashifal (5 दिसंबर – 11 दिसंबर): इस सप्ताह मेष-कन्या समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह के पहला सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें