13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शिवसेना के गढ़ में जायेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, …जानें क्या हैं राजनीतिक मायने?

Konkan region, Shiv Sena, Amit Shah : मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना का गढ़ माने-जानेवाले कोंकण के सिंधुदुर्ग का आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरा करेंगे. वह राज्यसभा सांसद नारायण राणे की संस्था सिंधुदुर्ग शिक्षा प्रसाद मंडल की ओर से निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना का गढ़ माने-जानेवाले कोंकण के सिंधुदुर्ग का आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरा करेंगे. वह राज्यसभा सांसद नारायण राणे की संस्था सिंधुदुर्ग शिक्षा प्रसाद मंडल की ओर से निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.

कोंकण शिवसेना का गढ़ माना जाता है. महाराष्ट्र की 288 सीटों वाले विधानसभा में कोंकण में 67 सीटें हैं. इन सीटों पर शिवसेना-भाजपा का कब्जा रहा है. साल 2019 में हुए चुनाव में भी शिवसेना को 30 और भाजपा को 27 सीटें मिली थीं.

इससे पहले साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना-भाजपा का जलवा बरकरार रहा है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 28 सीटें और भाजपा को 25 सीटें मिली थीं. पिछले चुनाव में शिवसेना ने अपनी 23 सीटों और भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा बरकरार रखा.

शिवसेना और भाजपा ने 2014 के मुकाबले 2019 के चुनाव में सात-सात नयी सीटें खाते में जोड़ीं. हालांकि, दोनों पार्टियों को पांच-पांच सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था. मालूम हो कि साल 2019 के चुनाव में भाजपा को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.

शिवसेना के कुल 56 सीटों में 30 सीटें कोंकण क्षेत्र से मिली हैं. इन क्षेत्रों में शिवसेना का कब्जा बरकरार रहा है. अब दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गयी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेनानीत उद्धव ठाकरे की सरकार है. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनायी है. वहीं, भाजपा विपक्ष की भूमिका में है.

शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं रहने पर अब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नजर कोंकण इलाके पर है. यहां से सांसद नारायण राणे की संस्था की ओर से निर्मित मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के लिए वह महाराष्ट्र के कोंकण जा रहे हैं.

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री का का यह दौरा छह फरवरी को होना था, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों के देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा के कारण कोंकण दौरा रद्द करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें