Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (7 सितंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
-किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ हरियाणा के करनाल में महापंचायत आज होने जा रही है.
-UAE में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है.
-AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या से यूपी दौरे की शुरुआत आज करेंगे.
-मौत की सजा के 40 लंबित मामलों पर आज से सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. उमेश (तीन विकेट), बुमराह, शार्दुल और जडेजा (दो-दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल’ पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 210 रन पर ढेर हो गयी. विस्तृत खबर
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर अड़े किसान अब जगह-जगह महापंचायत कर रहे हैं. आज हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत कर रहे हैं. किसान मिनी सचिवालय के घेराव की भी योजना बना रहे हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार अलर्ट मोड पर है. प्रदेश सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. धारा 144 लागू है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसान आंदोलन के मामले पर कहा कि इस पर केंद्र सरकार को ही निर्णय लेना है. सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद उसे जो उचित लगेगा, वह कदम उठायेगी. मुख्यमंत्री सोमवार को जनता के दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. विस्तृत खबर
प्रभात खबर में जेइइ मेन (मार्च-2021) प्रश्नपत्र लीक होने की खबर छपने के बाद सीबीआइ ने 20 से अधिक सेंटरों पर छापेमारी कर अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रश्नपत्र लीक मामले में कई गिरोह शामिल हैं. इनमें से एक गिरोह के तीन लोगों को रिमांड में लेकर सीबीआइ दिल्ली में पूछताछ कर रही है. विस्तृत खबर
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे में गुजर गया़ विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किये जाने के मुद्दे पर विपक्ष के भाजपा के विधायकों ने जमकर शोर मचाया. भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया. सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू हुई, तो भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने जय श्रीराम का नारा लगाकर स्पीकर का अभिवादन किया. विस्तृत खबर
देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार-झारखंड में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. विस्तृत खबर
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मॉनसून सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4684.93 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. इस पर बुधवार को चर्चा होगी. पेश प्रथम अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 3765.39 करोड़ और पूंजीगत खर्च के लिए 919.53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. विस्तृत खबर
आज मंगलवार (7 सितंबर) को कुशग्रहणी या पिठौरी अमावस्या है. हर अमावस्या की तरह इसका भी अलग महत्व है. मंगलवार को पड़ने की वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है. ऐसी मान्यता है कि पिठौरी अमावस्या व्रत और पूजन से संतान की प्राप्ति होती है. विस्तृत खबर
वैक्सीनेशन और क्रिकेट के मैदान में भारत की रिकॉर्ड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक साथ सेलिब्रेट किया. इंग्लैंड में ओवल के ग्राउंड पर चौथे टेस्ट मैच में सभारत की ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बधाई दी. साथ ही वैक्सीनेशन के फ्रंट पर एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाये जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों को भी बधाई दी. विस्तृत खबर
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 7 सितंबर से ‘सीड मनी प्रोजेक्ट’ (Seed Money Project) शुरू किया जायेगा. इसके तहत कक्षा 11 और 12 के प्रत्येक छात्र को एक राशि दी जाएगी. जिसका उपयोग उन्हें परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें लागू करने और लाभ कमाने के लिए करना होगा. विस्तृत खबर