Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (9 सितंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-देश में कोरोना की स्थिति पर शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-किसान संगठनों की आज लखनऊ में बड़ी बैठक, दो दिन चलेगी
-आज जम्मू पहुंचेंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन
-राजस्थानः आज बाड़मेर और जैसलमेर के दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
-प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे पैरालंपिक खिलाड़ियों की मेजबानी करेंगे
-आज होने वाली ब्रिक्स समिट की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-यूपीः बाराबंकी में आज होने वाली असदुद्दीन ओवैसी की रैली को नहीं मिली इजाजत
-आज भी दिल्ली में ही हैं शुभेंदु अधिकारी, कई नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
-प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे पैरालंपिक खिलाड़ियों की मेजबानी करेंगे
-राजस्थान विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू
-भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास तैयार देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन होगा.
बालू के अवैध खनन से काली कमाई करने के आरोपित एक अन्य अधिकारी पर फिर गाज गिरी है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में आरा के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) विनोद कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. बुधवार की सुबह शुरू हुई यह छापेमारी देर शाम तक चली. विस्तृत खबर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. जबकि टीम में 15 कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. विस्तृत खबर
बुधवार का दिन विरोध प्रदर्शन का रहा. भाजपा जहां झारखंड विधानसभा का घेराव करने सड़कों पर उतरी, वहीं पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग पर आजसू ने CM सचिवालय का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान आजसू के 8 जिलों के कार्यकर्ताओं ने मोरहाबादी से सीएम सचिवालय के लिए कूच किया. जिन्हें पुलिस ने सिदो कान्हू पार्क के पहले रोका. आजसू कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ना चाहते थे. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सदन में कहा कि राज्य सरकार आदिवासी-मूलवासी को रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है़ स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे़ अभी कदम बढ़ाया है़ राज्य सरकार नियोजन नीति भी बनायेगी, स्थानीय नीति भी बनायेगी़ मुख्यमंत्री श्री सोरेन निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत बहाल किये जाने के प्रावधान पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे़ सदन में विपक्षी भाजपा, आजसू के सुदेश कुमार महतो के साथ सत्ता पक्ष के बंधु तिर्की का कहना था कि स्थानीय कौन है, इसे परिभाषित नहीं किया गया है़. विस्तृत खबर
झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित करने का मामला सदन से सड़क तक पहुंच गया है. बुधवार को विपक्ष का विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में विधायक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए. लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने झारखंड बंद का एलान किया है. फिलहाल तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. विस्तृत खबर
आज यात्रा मनोरंजक रहेगी. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. समय अनुकूल है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. जल्दबाजी न करें.
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 8 सितंबर, दिन बुधवार की देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर होगा. यह तिथि 09 सितंबर को रात 12 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में हरतालिका तीज का व्रत उदया तिथि में 09 सितंबर को रखा जाएगा. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत कर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव से कामना करती है. विस्तृत खबर
Realme नौ सितंबर को भारत में अपना पहला टैबलेट लॉन्च करेगी. कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि इस टैबलेट में 7100एमएएच की मेगा बैटरी होगी, जो 18 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. विस्तृत खबर
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप D के 1,03,769 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाएं लेने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एग्जाम आयोजित कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. विस्तृत खबर
COVID19 Vaccination Coverage In India कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत में अबतक 71 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराद दी गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को दी गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में बुधवार शाम तक कोविड-19 टीके की 83,20,505 खुराक दिए जाने के साथ अब तक 71,51,37,865 से अधिक खुराक दे चुकी है. विस्तृत खबर
अफगानिस्तान में तालिबान ने मंगलवार (7 सितंबर) को अपनी नयी सरकार की घोषणा की. तालिबान की सरकार अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से मान्यता पाने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन अपने ही देश में उसके खिलाफ बहुत बड़ी बगावत हो गयी है. अफगानिस्तान के राजदूतों ने तालिबान की नयी सरकार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. अफगानिस्तान का नया नाम भी उन्हें मंजूर नहीं है. विस्तृत खबर