21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toll plaza : टोल प्लाजा से हट जायेगा कैश काउंटर, पढ़ें क्या कहता है नया नियम ?

टोल प्लाजा में वाहनों की रफ्तार कम ना हो इसे ध्यान में रखते हुए अब सभी गाडि़यों में फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है.फास्टैग के जरिये पेमेंट करके ही गाड़ी टोल पार कर सकेगी. सरकार की तरफ से जारी गयी नयी गाइडलाइन के मुताबिक टोल प्लाजा में कैश लेने की सुविध को एक जवनरी 2021 से पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से टोल प्लाजा कैशलेस हो जायेगा.

टोल प्लाजा में वाहनों की रफ्तार कम ना हो इसे ध्यान में रखते हुए अब सभी गाडि़यों में फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है.फास्टैग के जरिये पेमेंट करके ही गाड़ी टोल पार कर सकेगी. सरकार की तरफ से जारी गयी नयी गाइडलाइन के मुताबिक टोल प्लाजा में कैश लेने की सुविध को एक जवनरी 2021 से पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से टोल प्लाजा कैशलेस हो जायेगा.

अब कैश नहीं चलेगा

सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया है और इसी दिशा में यह प्रयास है कि अब टोल प्लाजा को पूरी तरह कैशलेस कर दिया जा रहा है. टोल के आखिरी में एक लेन नकद भुगतान की होती थी. यहां पैसे देकर टोल पार किया जा सकता था बाकि की सभी लेन फास्टैग की रखी गयी थी.

Also Read: क्या देशभर से टोल प्लाज़ा खत्म करने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए क्या हो रहा बदलाव

फास्टैग लेन में दोगुणे पैसे

अगर कोई व्यक्ति गलती से फास्टटैग की लेन में आ जाता है तो उसे दोगुणी कीमत देनी पड़ती है. फास्टैग ना होने पर दोगुणी कीमत वसूल कर सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को फास्टैग के लिए प्रोत्साहित करती रही लेकिन अब 1 जनवरी से सभी गाडि़यों में फास्टैग जरूरी होगा.

कहां – कहां मिलेगी फास्टैग की सुविधा

कई जगहों पर टोल प्लाजा के किनारे भी फास्टटैग की सुविधा लेने की व्यवस्था है. अब जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा वह टोल प्लाजापर भी सीधे फास्टैग लगवा सकते हैं, इसके बाद ही उन्हें टोल क्रॉस करने की इजाजत दी जायेगी. अबतक कैश पेमेंट के आधार पर इन वाहनों को टोल से गुजारा जाता है, लेकिन अब एनएचएआई ने फास्टैग को लेकर एक और आदेश जारी किया है. अब सभी वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा लेना जरूरी हो गया है.

Also Read: Driving licence : ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में अब नहीं होगी देरी, पढ़ें सरकार का अहम फैसला

समझें सरकार का तर्क

सरकार का तर्क है कि इस फैसले से टोल प्लाजा की आय में भी वृद्धि होगी. साथ ही पेट्रोल- डीजल की खपत में भी कमी आयेगी क्योंकि टोल प्लाजामें लंबे समय से गाडि़यों को इंतजार करना पड़ता था. कैश पेमेंट के वक्त कई तरह की परेशानियां थी कभी चेंज की समस्या होती थी तो कभी किसी अधिकारी, नेता की पहुंच का धौस दिखाकर गाडि़यां टोल पार कर जाती थी ऐसे में अब नयी व्यस्था से सभी वाहनों में टोल लगेंगे तो इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें