15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toll Plaza : 1 जनवरी से टोल प्लाजा में बदल रहा है नियम, गाड़ी में ये नहीं लगाया तो होगी भारी परेशानी

Toll Plaza, 1st January 2021, FASTag, news in hindi नये साल में टोल प्लाजा को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 1 जनवरी 2021 से देशभर के सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है.

नये साल में टोल प्लाजा (Toll Plaza) को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 1 जनवरी 2021 से देशभर के सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य कर दिया गया है.

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि 1 जनवरी, 2021 से देश में सभी वाहनों के लिए FASTag को अनिवार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह यात्रियों के लिए उपयोगी है, फास्टैग होने पर टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे नकद भुगतान, समय और ईंधन की बचत होगी.

सरकार की योजना है कि देशभर के टोल प्लाजा को पूरी तरह से जीपीएस से जोड़ दिया जाए, जिससे लोगों को लंबी लाइनों में घंटों खड़े होने से राहत मिलेगी. सरकार FASTag के जरिये टोल प्लाजा में 100 प्रतिशत भुगतान को अनिवार्य करना चाहती है. फिलहाल 80 प्रतिशत टोल में ही यह सुविधा है, जिसे नये साल में शतप्रतिशत करने की योजना है.


Also Read: Kisan Andolan LIVE Updates: किसान मजदूर संघ ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री तोमर ने किया दावा

क्या है यह FASTag और कैसे करता है काम

आप बता दें FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग लगा होता है. इसे गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगाना होता है. टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगा सेंसर इसे रीड करता है और फास्टैग से लिंक प्रीपेड या बचत खाते से खुद ही कट पैसा कट जाता है. टोल में रुकने की भी आवश्यकता नहीं होगी.

कहां से से मिलेगा FASTag

FASTag लेने के लिए आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है. फास्टैग आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक और पेट्रोल पंप से भी खरीद सकते है.

Also Read: IPL में अब होगी 10 टीमें, BCCI एजीएम में बड़ा फैसला, जानें कब से दिखेगा इन टीमों का जलवा

क्या दस्तावेज लगेगा FASTag लेने में

FASTag लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और गाड़ी का रिजस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें